


सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिया एकता-प्रेम व सेवा का संदेश
द बीट्स न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। विद्यालय में इस बार भी संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसमें एंड्रोमेडा सदन के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने “नाम जपो, किरत करो, वंड छको” — सिख धर्म के तीन प्रमुख स्तंभों का भावपूर्ण संदेश दिया। “सत श्री अकाल” के उदघोष और आनंद कीर्तन ने पूरे परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना दिया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने गुरु नानक देव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए सत्य, सदाचार और सेवा के मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व और अनुशासन के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा भी दी।
कार्यक्रम के दौरान शिमला-चंडीगढ़ शैक्षणिक भ्रमण से लौटे कक्षा 6 से 12 तक के 105 विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों सर्वाधिक अनुशासित, सर्वाधिक आज्ञाकारी, सर्वाधिक उत्साही छात्र तथा सर्वाधिक अनुशासित कक्षा में कैटगरी में सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में अत्यंत उत्साह रहा।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के छात्र हर्ष भारद्वाज ने किया और छात्रा अर्शिया मखीजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सफलता में समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


