The Beats
Image default
Events

डॉ.संजीव सैनी के बढ़े मदद को हाथ, नेचर पार्क में प्रकृति अब और ज्यादा मुस्काएगी


-एक लाख की राशि देने की घोषणा, बतखों के बाद अब मोर भी दिखेंगे नेचर पार्क में
-अंतरराष्ट्रीय कोच से प्रकृति प्रेमी बने डॉ.शमशेर सिंह के प्रयासों को मिली नई आक्सीजन
द बीट्स न्यूज
रेलवे नेचर पार्क में प्राकृतिक छठा बिखेरकर पक्षियों को आकर्षिक करने वाले प्रकृति प्रेमी डॉ.शमशेर सिंह मट्टा के प्रयासों को शहर के प्रमुख समाजसेवी व बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ.संजीव कुमार सैनी ने नये पंख दिये हैं।
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर डॉ.सैनी ने पार्क को विकसित करने वाली कमेटी के सदस्यों के साथ सालाना बैठक में भाग लेते हुए एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया।
पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ वहां पर पशु पक्षियों के कलरव को सुना डॉ.सैनी खुद को रोक नहीं पाये। उन्होंने इसे और बेहतर बनाने व ठीक से रखरखाव के लिए अपना योगदान देने की घोषणा कर दी। हालांकि इस पार्क में पिछले तीन दशक से शहर की बड़ी हस्तियां, बड़े उद्योगपित हर सुबह मार्निंग वॉक के लिए आते हैं, लेकिन पार्क में प्राकृतिक सौंदर्य को और ज्यादा निखारने के लिए अब तक की ये सबसे बड़ी मदद डॉ.संजीव कुमार सैनी की रही है। निसंहेद पार्क को खूबसूरत रूप देने में शहर की कई हस्तियों का योगदान रहा है, लेकिन डॉ.संजीव कुमार सैनी एक ऐसा विश्वास बन चुके हैं जो सिर्फ धार्मिक आयोजनों में ही नहीं बल्कि जहां कुछ भी अच्छा हो रहा हो, चाहे कलाकारों को मंच देने का प्रयास हो, प्राकृतिक सौंदर्य से लोगों को आक्सीजन देने का काम हो रहा है, वे हर जगह अपना सहयोग प्रदान करते हैं, ताकि ऐसे प्रयास निरंतर जारी रह सकें। वे यहां सालाना बैठक में पहुंचे थे, हर साल वे सालाना बैठक का हिस्सा बनते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल कोच से खुद को प्रकृति के हवाले कर देने वाले डॉ.शमशेर सिंह मट्टा ने डॉ.सैनी से मिली मदद के बाद कहा कि उन्हें इस मदद से और बेहतर करने का मौका मिलेगा। अपनी तक को पार्क में बतखों के साथ हर सुबह आनंदित होते बच्चों की किलकारियां, पेड़ों पर कलरव करते पक्षियों को ही सुना होगा जल्द ही नेचर पार्क में राष्ट्रीय पक्षी मोर भी देखने को मिलेंगे। इससे पहले डॉ.शमशेर सिंह मट्टा ने गुरुनानक कालेज के ग्राउंड को भी हरा भरा बनाकर उसे नया रूप दिया था। इस मौके पर सरदार पवित्तर सिंह, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, एनआरआई ओमप्रकाश, साईं सिंह देवगन, गुल्लू आहलूवालिया, पूर्व पार्षद बलबीर सिंह गिल, गोपाल राय गोपी, डॉ.हरतेज सिंह बराड़ आदि शहर की बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।
———
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

भाकियू लक्खोवाल ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल का स्वागत

The Beats

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 को पंजाब में

The Beats

श्याम प्रभु के दूत समझ श्याम प्रेमियों से निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं गणमान्य

The Beats

Leave a Comment