The Beats
Image default
Events

आत्म निर्भर भारत के साथ कदम ताल का मोगा भाजपा ने लिया संकल्प

मोगा विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में पहुंची प्रदेश सचिव रेनू थापर
द बीट्स न्यूज
मोगा। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. हरजोत कमल के नेतृत्व में जिला भाजपा कार्यालय में आत्म निर्भर भारत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा सचिव व पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष रेनू थापर मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने जन सभा को संबोधि करते हुए कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस गति से प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं, वह आने वाले समय में भारत को 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना देगा। रेनू थापर शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालय मोगा में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत विधानसभा सम्मेलन” में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे अभियानों ने देश में उत्पादन, नवाचार और रोजगार सृजन की नई क्रांति ला दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुए अपनाने का संक्लप भी दिलाया। उन्होंने कहा कि आज भारत न केवल रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि इन क्षेत्रों में अन्य देशों को दिशा भी दे रहा है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का भविष्य इन्हीं के हाथों में है, और आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब नई पीढ़ी नवाचार, मेहनत और स्वदेशी सोच को अपनाएगी। रेनू थापर ने कहा कि आज हर भारतीय को गर्व होना चाहिए कि भारत दुनिया के मंच पर एक मजबूत और निर्णायक भूमिका निभा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि आने वाला भारत न केवल शक्तिशाली, बल्कि स्वाभिमानी और समृद्ध भी बने। इस अवसर पर जिला महामंत्री एसपी मुख्तियार सिंह ने आए हुए मुख्यातिथियों का धन्यवाद किया तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वेदशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सटेज संचालन कैप्टन अमरजीत सिंह कोकरी ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमांकात, भुपिंदर हैप्पी, अमित गुप्ता, तेजवीर सिंह, लखवंत सिंह साफूवाला, गुरतेज सिंह खुखराना, अमरजीत सिंह थंमनवाला, हैप्पी पुरी, सुरिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह जीता, इकबाल सिंह, हरविंदर सिंह चड़िक, हरदेव सिंह डगरू, स्टीफन पाल, अमनदीप कौर लंडेके, शशीकांत, गुरचरन सिंह गानू, निर्मल लंडेके, सीरा लंडेके, सतिंदरप्रीत सिंह, विक्की धल्लेके के इलावा भारी संख्या में वर्कर, साथी व समर्थक उपस्थित थे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

श्याम प्रभु के दूत समझ श्याम प्रेमियों से निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं गणमान्य

The Beats

नेस्ले इंडिया के अधिकारियों ने सरकारी प्राईमरी स्कूल का किया दौरा

The Beats

Leave a Comment