The Beats
Image default
NEWS

सर्दी के दिनों में दो महीने के लिए छह रेलगाड़ियों का संचालन रद्द


यात्रीगण अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाने से पहले रेलवे की बेवसाइट करें चेक
द बीट्स न्यूज
रांची/ फिरोजपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 सर्दी के दिनों में फॉग को देखते हुए कई ट्रेनों को कुछ अवधि के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, रांची से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल, हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल, टाटानगर से अमृतसर तथा अमृतसर से टाटानगर के बीच चलने वाली छह ट्रेनों का संचालन निर्धारित अवधि के दौरान रद्द रहेगा।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द
1. ट्रेन संख्या 12873 (HTE–ANVT) — 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक
2. ट्रेन संख्या 12874 (ANVT–HTE) — 2 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक, कुल 39 फेरे रद्द।
3. ट्रेन संख्या 22857 (SRC–ANVT) — 1 दिसंबर 2025 से 2 मार्च 2026 तक, कुल 14 फेरे रद्द।
4. ट्रेन संख्या 22858 (ANVT–SRC) — 2 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक, कुल 14 फेरे रद्द।
5. ट्रेन संख्या 18103 (TATA–ASR) — 1 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक, कुल 26 फेरे रद्द।
6. ट्रेन संख्या 18104 (ASR–TATA) — 3 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक, कुल 26 फेरे रद्द।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय सर्दी के दिनों में कोहरे की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। ऐसे में यात्री इन रूट पर अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जांच लें। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड में ‘अतुल्य भारत एक्सप्रेस’ विविधता के रंग लिए बुलेट की रफ्तार से दौड़ी

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल में आज करें भारत की सांस्कृतिक धरोहर की यात्रा

The Beats

रेलवे स्टेशनों पर जनताजातीय वीरों की वीरगाथाओं का प्रसारण

The Beats

Leave a Comment