


गांधी रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग, कोटकपूरा बाईपास पर एग्रीकल्चर लैंड में हो रही प्लाटिंग भी निगम के रडार पर
द बीट्स न्यूज
नगर निगम क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ नियमों के खिलाफ बन रहीं कॉमर्शियल बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एक दिन पहले ही नगर निगम ने लुधियाना रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी कर दिया है।
निगम के एटीपी दमनप्रीत सिंह का कहना है कि नियमों के खिलाफ बन रहीं बिल्डिंगों के मामले में अब निगम की बिल्डिंग ब्रांच किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेगा, क्योंकि नियमों के खिलाफ बन रहीं बिल्डिंगों से शहर के लिए ट्रैफिक व पार्किंग का गंभीर संकट पैदा होता जा रहा है। लुधियाना रोड मेन हाइवे पर निर्माणाधीन बिल्डिंग जिसे नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को सील किया है,उस बिल्डिंग में जो नक्शा निगम से मंजूर कराया गया था उसके नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। ये बिल्डिंग हाइवे किनारे ब्रदर फास्ट फूड के निकट बनाई जा रही है। बिल्डिंग के सामने जिस जगह को छोड़ा गया है, उस समय में सीढ़ियां बना ली हैं, कुछ और निर्माण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि कई और बिल्डिंगों की सूची भी निगम के पास है,जिसके मामले में जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि गांधी रोड पर इन दिनों गोपाल गौशाला के सामने भी इस समय एक कॉमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण चर्चा में है। निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने निर्धारित जगह छोड़ना तो दूर बिल्डिंग के पिलर सड़क पर कुछ आगे तक निकले हुए हैं, हालांकि नगर निगम की टीम कई बार इस बिल्डिंग की नाप तोल कर चुकी है लेकिन सड़क पर कुछ आगे निकले पिलर किसी भी अभी तक नहीं दिखाई दिये हैं। यही नहीं कोटकपूरा बाईपास रोड पर सिटी पार्टी ( गिल रोड) के समीप एग्रीकल्चर लैंड में तेजी के साथ विकसित हो रही एक कॉलोनी भी चर्चा में है। कॉलोनी का सीएलयू कराये बिना ही वहां पर तेजी के साथ प्लाटिंग शुरू कर दी गई है। ये मामला भी निगम के संज्ञान में आ चुका है, तेजी के साथ इन मामलों में कार्रवाई हो सकती है।
न्यू टाउन मित्तल रोड पर भी नियमों के खिलाफ आठ नंबर गली के सामने बनी कॉमर्शियल बिल्डिंग भी निगम के रडार पर है, आवासीय बिल्डिंग को ध्वस्त कर बिना सीएलयू ये बिल्डिंग नियमों के खिलाफ बनी थी, अब इसमें कारोबार शुरू करने की तैयारी की जा रही है, बिल्डिंग के सामने न तो किसी प्रकार की पार्किग है न ही बिल्डिंग के सामने नियमानुसार जगह छोड़ी गई है. 100 प्रतिशत जगह पर निर्माण किया गया है, इस बिल्डिंग में कारोबार शुरू होता है तो गली नं.8 व 7 के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि खरीददारी के लिए आने वाले लोग उनके घरों के बाहर गाड़ियों की पार्किंग करेंगे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


