The Beats
Image default
Uncategorized

रेलवे रनिंग स्टाफ के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जालंधर में गेट मीटिंग

रेलवे कर्मियों में आक्रोश, “रनिंग स्टाफ पर हो रहा अन्याय असहनीय” -शिव दत्त

द बीट्स न्यूज
जालंधर। आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (AIRF) की वर्किंग कमेटी के निर्णय और महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर रेलवे रनिंग स्टाफ के खिलाफ की जा रही कथित विरोधी नीतियों एवं अन्यायपूर्ण सिफारिशों के विरोध में सोमवार को जालंधर की शाखाओं की ओर से लोको लॉबी में गेट मीटिंग की।प्रदर्शनकारी इस अन्याय को खत्म करने की मांग की कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों की नेतृत्व कॉमरेड वीरेंद्र नरवरिया ने की, जबकि संचालन शाखा सचिव कॉमरेड मनोज कुमार ने किया। उन्होंने रनिंग कैटागरी से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना की।

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित कॉमरेड तरसेम लाल ने कहा कि यह विरोध कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने रनिंग स्टाफ की मुख्य मांगों को दोहराया, जिनमें माइलेज में 25% बढ़ोतरी, मिनिमम गारंटीड किलोमीटर सुनिश्चित करना, बडगाम से ऑन-रिक्वेस्ट ट्रांसफर को मंजूरी,
गुड्स क्रू से दो से अधिक अराइवल न करवाए जाएं, माइलेज पर इनकम टैक्स में छूट,रनिंग स्टाफ के ग्रेड पे से जुड़े लंबित मुद्दों का समाधान,उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि रनिंग स्टाफ के हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने रेल कर्मियों से संघर्ष के अगले चरण के लिए तैयार रहने और एकजुट रहने की अपील की।

कई रेलकर्मी रहे उपस्थित
मीटिंग में शाखा सचिव गुरमीत सिंह, अमरेन्द्र कुमार, राजेश पाल सिंह, आनंद प्रकाश, राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, दिनेश सिंह मीणा, अमित कुमार, भरत सिंह नेगी और शिवानंद शुक्ला सहित कई रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सरकार की रनिंग स्टाफ विरोधी नीतियों की आलोचना की और लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
———
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रवासी एकता मंच ने एसएसपी को दिया सात कुंडीय यज्ञ के यजमान बनने का न्यौता

The Beats

डॉ.हरजोत कमल ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह को किया नमन

The Beats

आगरा के होनहार छात्र अविनाश व नव्य मेहरोत्रा ने मैथ्स जीनियस 2025 में रचा इतिहास

The Beats

Leave a Comment