
-कई साल से खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर झोक हरिहर के लोगों ने शुरू किया धरना
-देर शाम तक प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो किसानों ने टैंट लगाकर लंबे संघर्ष का आगाज कर दिया
द बीट्स न्यूज
फिरोजपुर। फिरोजपुर-श्री मुक्तसर साहिब हाइवे पर खस्ता हाल सड़क से परेशान गांव झोक हरिहर के निवासियों ने हाइवे पर गंग नहर पुल पर अनिश्चितकाल के लिए जाम लगा दिया है। सोमवार की सुबह से शुरू हुआ जाम देर रात कर जारी है। रात साढ़े नौ बजे तक जारी था। शाम छह बजे तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा तो शाम को छह बजे के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरनास्थल पर टैंट लगा दिया, वहीं पर खाने पीने का प्रबंध किया है। प्रदर्शनकारी इस बार लंबी लड़ाई के मूड में हैं।
गौरतलब है कि इस हाइवे पर पिछले तीन सालों में अब तक कई बार जाम लग चुका है, लेकिन जिला प्रशासन फिरोजपुर-श्री मुक्तसर साहिब को जोड़ने वाले प्रमुख हाइवे को लेकर कतई गंभीर नहीं दिख रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से खराब खस्ताहाल पड़ी है। अधिकारियों से बार बार शिकायत के बावजूद किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो सोमवार की सुबह 10 बजे से गांव में से गुजरने वाली गंग नहर के पुल पर लोगों ने अनिश्चित समय के लिए धरना शुरू कर दिया।
फिरोज़पुर-श्री मुक्तसर साहिब मार्ग पर धरने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप है। दोनों तक तरफ कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया, बाद में वहां से गुजरने वालों ने वैकल्पिक मार्गों से अपने वाहन जरूर निकालने शुरू कर दिये थे, लेकिन जाम देर शाम तक खत्म नहीं सका था। नाराज लोग ठंड के मौसम में टेंट लगाकर बैठे हुए हैं।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


