The Beats
Image default
Uncategorized

आगरा के डॉ. सुशील गुप्ता को मिला नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025


द बीट्स न्यूज
दिल्ली। दिल्ली स्थित इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में डीआईडीएसी इंडिया 2025 के तहत आयोजित तीन दिवसीय कौशल प्रदर्शनी के दौरान शिक्षा और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए आगरा के प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ.सुशील गुप्ता को नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से अलंकृत किया गया। वे एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष भी हैं।
चियर एजुकेशन वर्ल्ड फोरम की ओर से आयोजित इस समारोह में देश और विदेश के अनेक शिक्षाविद, साहित्यकार तथा खेल जगत की हस्तियां शामिल हुईं। डॉ.गुप्ता को यह सम्मान उन्हें शिक्षा जगत में उनके दूरदर्शी नेतृत्व, नवाचारपूर्ण सोच और दीर्घकालिक सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. गुप्ता की कार्यशैली ने न सिर्फ संस्थागत ढांचे को मजबूत किया है, बल्कि समावेशी, आधुनिक और भविष्य उन्मुख शिक्षा की एक नई दिशा भी स्थापित की है।
पुरस्कार प्रदान करते हुए नीसाध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्टिकोण और विनम्र नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके प्रयासों ने अनगिनत विद्यार्थियों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों पर सकारात्मक प्रभाव डाला है तथा उनकी सोच ने शिक्षा क्षेत्र में नए वैश्विक आयाम जोड़ें हैं।
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह पुरस्कार उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों के साथ-साथ निजी विद्यालयों और संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के विकास में किए गए कार्यों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी, ऊर्जा और उत्साह के साथ शिक्षा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में डोमिनिक सैवेज (चेयर—एजुकेशन वर्ल्ड फोरम, इंग्लैंड), बी.आर. शंकरानंद जी (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी—भारतीय शिक्षण मंडल), डॉ. एन. पी. सिंह (चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड), डॉ. कुलभूषण शर्मा (नीसाध्यक्ष) सहित नीसा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105
—–

Related posts

पंजाब भर में शिवसेना का त्रिशूल मार्च 28 दिसंबर से

The Beats

डिजिटल खतरे से अब नहीं डरेंगी प्रिल्यूड स्कूल की छात्राएं

The Beats

मंच मिला तो नवोदित बाल कवियों के दिलों में धड़का हिंदुस्तान

The Beats

Leave a Comment