The Beats
Image default
Uncategorized

भारतीय जनता पार्टी का आम आदमी पार्टी पर हमला

“मेयर चानी किस गैरकानूनी काम में लिप्त थे, जनता के सामने बताएं”—डॉ. हरजोत कमल
द बीट्स न्यूज
मोगा। मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी को मेयर पद से हटाने और पार्टी से निलंबित करने के मामले पर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यदि आम आदमी पार्टी खुद को कट्टर ईमानदार बताती है, तो उसे यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि मेयर चानी को आखिर किस गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाया गया।
डॉ. कमल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का दिखावा करती है, लेकिन असल मामलों को या तो दबा दिया जाता है या फिर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. गोयल का मामला हो, कैबिनेट मंत्री कटारूचक का मामला हो,या अन्य कई विवाद हर बार पार्टी ने आरोपों की जांच या कार्रवाई का दिखावा किया, लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया। इससे साफ है कि भ्रष्टाचार के मामलों में आम आदमी पार्टी सिर्फ लीपापोती कर रही है।

“सस्पेंशन का पत्र टेक्निकली गलत” — डॉ. कमल
डॉ. हरजोत कमल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में मेयर बलजीत सिंह चानी को मेयर पद से निलंबित करने का जिक्र किया गया है, लेकिन यह तकनीकी रूप से गलत है। उनके अनुसार किसी भी राजनीतिक दल को निर्वाचित या संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को निलंबित करने का अधिकार नहीं होता। यदि मेयर के खिलाफ कोई केस दर्ज होता है, तो केवल डिविजनल कमिश्नर ही उन्हें छह महीने तक निलंबित कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने जल्दबाजी में पत्र जारी कर यह दिखाने की कोशिश की कि वह कार्रवाई कर रही है, जबकि असल में वह भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश कर रही है।

“भ्रष्टाचार के मामलों में आप ने सभी रिकॉर्ड तोड़े”
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई गंभीर मामलों में न तो विस्तृत जांच हुई और न ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा गया।
डॉ. कमल ने मांग की कि आम आदमी पार्टी जनता को बताये मेयर चानी पर कौन से ठोस आरोप लगे
उन पर किस तरह की कार्रवाई पुलिस या प्रशासन की ओर से की गई? और यदि मामला गंभीर था, तो अब तक एफआईआर अथवा जांच की स्थिति क्या है? उन्होंने कहा कि जनता अब केवल बयानबाजी या निलंबन के कागजी आदेशों से संतुष्ट नहीं होगी और सच्चाई सामने आनी चाहिए।

द बीट्स न्यूज
7087570105

Related posts

मॉर्निंग वॉक पर भी अब राधे राधे

The Beats

प्रवासी एकता मंच ने शुरू किया स्वच्छता व सुगमता अभियान

The Beats

The Beats

Leave a Comment