The Beats
Image default
TV show

टीवी सुपरस्टार अक्षिता मुदगल के नए शो ‘लक्ष्मीनिवास’ का 12 जनवरी से ज़ी टीवी पर प्रसारण

टीवी सुपरस्टार अक्षिता मुदगल के नए शो ‘लक्ष्मीनिवास’ का 12 जनवरी से ज़ी टीवी पर प्रसारण

द बीट्स न्यूज
आगरा। भारतीय टेलीविजन की चर्चित एवं प्रतिभाशाली अभिनेत्री अक्षिता मुदगल एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। विख्यात अभिनेत्री मानसी जोशी रॉय और अभिनेता राजेंद्र चावला की बड़ी बेटी राधिका के महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली अक्षिता का नया धारावाहिक ‘लक्ष्मीनिवास’ आगामी 12 जनवरी से प्रतिदिन रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा।
भारतीय टेलीविजन की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार अक्षिता मुदगल को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए ‘लायंस गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं मार्गदर्शक टोनी फास्टर की शिष्या हैं और अपनी मेहनत, अनुशासन तथा अभिनय क्षमता के दम पर लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रही हैं।
अक्षिता इससे पूर्व टाइम्स म्यूजिक के लिए प्रसिद्ध गायिका अरुणिता कांजीलाल की मधुर आवाज़ में ‘मुरली मनोहर’ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वहीं टी-सीरीज़ के लिए श्रेष्ठ सिने गायिका नीति मोहन और जया किशोरी जी के साथ ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ जैसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो का हिस्सा भी रही हैं।
इसके अतिरिक्त अक्षिता ने मैगी, वोल्टाज और जूही चावला के साथ प्रिंट व वीडियो शूट किए हैं। उनके चर्चित टीवी धारावाहिकों में एंड टीवी के ‘हाफ मैरिज’ और ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’, सोनी सब टीवी का ‘भाखरवाड़ी’, सोनी टीवी का ‘इश्क पर ज़ोर नहीं’ तथा ज़ी टीवी का ‘इस मोड़ से जाते हैं’ शामिल हैं।
फिल्मों की बात करें तो अक्षिता ने दक्षिण भारतीय फिल्म ‘एम एम ओ एफ’ में भी अभिनय किया है, जिसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता जेडी चक्रवर्ती (हिंदी फिल्मों ‘सत्या’ और ‘शिवा’ से चर्चित) नजर आए। उन्होंने पहला म्यूजिक वीडियो ‘इरादा नेक है’ और सुपरस्टार गौतम गुलाटी के साथ दूसरा शानदार म्यूजिक वीडियो ‘कोई अपना नहीं होता’ किया। इसके अलावा लघु फिल्म ‘सात फेरे’ तथा शेमारू टीवी के धारावाहिक ‘तुलसी धाम के लड्डू गोपाल’ में ‘तुलसी’ की मुख्य भूमिका निभाकर उन्होंने विशेष पहचान बनाई।
गौरतलब है कि अक्षिता मुदगल आगरा निवासी जितेंद्र कुमार मुदगल एवं लता मुदगल की सुपुत्री हैं। वे अपनी उपलब्धियों से लगातार आगरा का नाम रोशन कर रही हैं।
नए धारावाहिक ‘लक्ष्मीनिवास’ में अक्षिता का सशक्त और संवेदनशील अभिनय दर्शकों के लिए खास आकर्षण होगा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Leave a Comment