मोगा। भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में मोगा में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा में लोगों में भारी उत्साह का माहौल देखा गया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा में शहर भर की समाजसेवी संस्थाओं ने हिस्सा लिया। जगह जगह तिरंगा यात्रा का स्वागत किया गया। अंत में शहीदी पार्क में पहुंचकर भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट करने के साथ ही यात्रा का समापन किया गया।
यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव अनिल सरीन ने हरी झंडी दिखाकर किया। तिरंगा यात्रा में मोटरसाइकिलों व बाइक पर सवार होकर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भारत माता के नारे लगाते हुए सेना के हौंसले को बढ़ाने वाले देशभक्ति के गानों के साथ शुरू हुई। यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग मोटरसाइकिल पर हाथ में तिरंगा लेकर चल रहे थे तो भाजपा के प्रदेश सचिव व पूर्व विधायक डा.हरजोत कमल बुलेट पर तिरंगे को थामकर चल रहे थे। पूरी यात्रा के दौरान समाजसेवी व बीबीएस ग्रुप के चेयरमैन डा.संजीव कुमार सैनी अपनी पत्नी कमल सैनी, बीबीएस स्कूल के सीईओ राहुल कुमार के साथ पूरी यात्रा के दौरान साथ रहे। यात्रा भारत माता मंदिर से शुरू होकर प्रताप रोड, न्यू टाउन 9 नंबर, आर्य स्कूल रोड, देव होटल, मेन बाजार, मेजेस्टिक रोड पेट्रोल पंप से अंडर ब्रिज, रेलवे रोड, चैंबर रोड होते हुए शहीदी पार्क पर पहुंची जहां पहले शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि भेंट करने के साथ ही भारत माता के चित्र पर पुष्पाजंलि भेंट करने के साथ ही यात्रा का समापन हुआ।
पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे, शाम को छह बजे के लगभग बाजारों में जबरदस्त भीड़ होती है, लेकिन तिरंगा यात्रा में शामिल लोग बड़े ही अनुशासित ढंग से आगे बढ़ते गए, जिस कारण ट्रैफिक में ज्यादा रुकावट नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, थाना सिटी व थाना साउथ सिटी के प्रभारी पुलिस बल के साथ पूरी यात्रा के साथ सुरक्षा की दृष्टि से साथ रहे।
