24.4 C
New York
Wednesday, Aug 13, 2025
The Beats
Image default
Events

केपीएस ने स्कूल के जिला टॉपर्स को बनाया स्कूल का ब्रांड एंबेसडर

मोगा। सीबीएसई के दसवीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों में डॉ.सैफुद्दीन किचलू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के रिकार्ड सफलता दिलाने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को बड़े ही गरिमामयी व भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुनील गर्ग एडवोकेट ने घोषणा की कि दसवीं में जिला टॉप करने वाली स्कूल की छात्रा हरनूर कौर और सुखमन कौर स्कूल कैंपस में, प्लस-2 नोन मेडिकल स्ट्रीम में जिला टॉप करने वाली किचलू स्कूल की एकमजोत कौर गिल, मेडिकल स्ट्रीम में जिला टॉप करने वाली जशनप्रीत कौर के साथ ही कामर्स में जिले में दूसरे स्थान पर रहने वाले जसकरण सिंह स्कूल के बाहर कैरियर में जहां भी जाएंगे केपीएस स्कूल के ब्रांड एंबेसडकर के रूप में काम करेंगे।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन सुनील गर्ग एडवोकेट ने मेंटर के रूप में विद्यार्थियों से बड़े भी भावपूर्ण अंदाज में कहा कि किचलू स्कूल के प्लस पास आउट विद्यार्थी स्कूल से विदा होकर हायर एजूकेशन के लिए देश में जहां भी जाएंगे वे अब अकेले वहां नहीं जाएंगे, स्कूल के संस्कार, स्कूल के आचार विचार भी उनकी पहचान बनकर उनके साथ जाएंगे। विद्यार्थियों को उनके स्कूल के नाम से पहचाना जाएगा, अगर वे अच्छा आचरण करेंगे, अपनी सफलता की कहानी हायर एजूकेशन में भी दोहरायेंगे तो वहां स्कूल का नाम उनके साथ लिया जाएगा, आपकी तारीफ के साथ स्कूल का नाम लेकर लोग बोलेंगे कि किचलू स्कूल से निकले हो, इसीलिए अनुशासित हो। ऐसे में स्कूल से विदा होने के बाद केपीएस के विद्यार्थियों के साथ दोहरी चुनौती होगी कि वे अपनी पहचान, अपने संस्कारों को वैसे ही निभायें, जैसा उन्होंने केपीएस कैंपस में सीखा और जीया।
स्कूल के डीन मलकीत सिंह ने भरोसा दिया कि प्लस-2 के विद्यार्थियों को हायर एजूकेशन में जहां भी किचलू स्कूल की मदद की जरूरत होगी स्कूल हमेशा उनके साथ होगा, उनकी हर संभव मदद करेगा।
बच्चे भी चेयरमैन व डीन के भावपूर्ण संदेश से इस कदर प्रभावित थे कि उन्होंने संकल्प लिया कि वे किचलू स्कूल के सम्मान को जिंदगी में जहां भी जाएंगे बरकरार रखेंगे, केपीएस का नाम लोगों के बीच सम्मान के प्रतीक के रूप में स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

इन्हें किया गया सम्मानित
कामर्स स्ट्रीम में जसकरण सिंह जिले में दूसरा स्थान, जसप्रीत कौर को स्कूल में दूसरा जसलीन कौर ने स्कूल में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए।
मेडिकल स्ट्रीम में जशनप्रीत कौर को जिले में टाप रहने के साथ ही
नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में एकमजोत कौर गिल को जिला टाम करने के साथ ही अनमोलप्रीत कौर को दूसरा,. रिधम सिंह सोढी को तीसरा स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।
दसवीं में जिला टॉप करने वाली स्कूल की छात्रा हरनूर कौर और सुखमन कौर को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर सुनीता गर्ग, प्रिंसिपल हेमप्रभा सूद, प्राईमरी विंग की हैड मिस्ट्रैस रूही सिंह भी मौजूद थे।

Related posts

जिला भाजपा निकालेगी हर मंडल में तिरंगा यात्रा:डॉ.हरजोत कमल

The Beats

स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आगरा में 26 से

The Beats

मोगा जिला भाजपा को मिलेगा जल्द नया अध्यक्ष

The Beats

Leave a Comment