द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। शहर में लगातार पांचवे साल होने वाली प्रभु जगन्नाथ रथयात्रा के लिए शहर भर की समाजसेवी संस्थाओं ने भव्य तैयारियां की हैं।
1 जुलाई को होने वाली रथ यात्रा में मुख्य अतिथि मोगा की विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा होंगी।
सभी तैयारियां पूरी होने के बाद इस्कॉन प्रचार समिति के पदाधिकारियों ने मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा तथा शहर के अन्य समस्त पार्षदों को यात्रा में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया। शहर की प्रमुख समाजसेवी भावना बंसल एवं उनके पति डॉ. रजत बंसल को भी निमंत्रण पत्र भेंट किया गया। डॉ. रजत बंसल को उनके जन्मदिन के अवसर पर भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण पत्र मिला।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि पांच साल से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा मोगा में सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाली और आस्था का प्रतीक साबित हुई है।
गर्मी की तपिश के बावजूद जिस तरह पिछले पांच सालों से शहर भर में श्रद्धालु प्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के रथ को खींचने के लिए उमड़े हैं वह उनके प्रति अगाध आस्था और प्रेम का प्रमाण है।
रथ यात्रा एक जुलाई को थाना सिटी -1 के पिछले इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की पार्किंग स्थल से दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ होगी और रात्रि में गीता भवन पहुंचकर समाप्त होगी।
इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति के पदाधिकारियों में प्रधान नवदीप गुप्ता, चेयरमैन देवप्रिय त्यागी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्की मेंहदीरत्ता, कैशियर रजनीश कुमार या वाइस प्रधान बंटू जैसवाल मौजूद थे।
चेयरमैन देवप्रिय त्यागी ने बताया कि यह यात्रा भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम है।
—
-मिन्नी चहल

next post