The Beats
Image default
Events

मोगा जिला भाजपा को मिलेगा जल्द नया अध्यक्ष

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी जिला मोगा को इसी सप्ताह नया जिलाध्यक्ष मिलेगा। पार्टी के जिला प्रभारी पूर्व निकाय मंत्री मनोरंजन कालिया ने बुधवार को मोगा पहुंचकर जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला भाजपा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर नये जिलाध्यक्ष के नाम पर विचार विमर्श किया, कौन बेहतर अध्यक्ष हो सकता है, इस पर ग्रुपों के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी कालिया ने चर्चा की।
जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ.सीमांत गर्ग, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रखर वक्ता राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह शीर्ष पर दिखाई दिये।सभी दावेदार अपने अपने समर्थकों के साथ जिला प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत हुए, उन्होंने नये अध्यक्ष को लेकर बेबाकी से विचार रखे। दावेदारों के गुणदोष पर खुलकर अपनी बात रखी। डॉ.सीमांत गर्ग विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष का पद छोड़कर लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की सक्रिय राजनीति में शामिल हुए थे, उन्हें पार्टी ने जिलाध्यक्ष पद देकर सम्मान दिया था। पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह गिल जुझारू छवि के नेता रहे हैं, लेकिन दो बार पार्टी छोड़ने पर उनके विरोधियों ने जिला प्रभारी के साथ सामने सवाल उठाये। वहीं डॉ.सीमांत गर्ग को लेकर आरोप लगाये कि वे पार्टी संगठन को जिले में एकजुट नहीं कर सके, पुराने कार्यकर्ताओं की उनके कार्यकाल में घोर उपेक्षा हुई, हालांकि डॉ.सीमांत गर्ग का तर्क था कि उन पर ये आरोप बेबुनियाद हैं, जिस तरह से उन्होंने बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को खड़ा किया है, यही वजह रही कि उनका विरोध भी उतना ही ज्यादा हुआ। उन्होंने दलील की कि अपने विरोध की परवाह किये बिना वे खुद पार्टी संगठन के लिए काम करते रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा सबसे युवा हैं। लंबी चर्चा के बाद पार्टी सूत्रों की मानें तो अंतिम रूप से डॉ.सीमांत गर्ग व पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही, इन दोनों से किसी एक के नाम की घोषणा आने वाले दो से तीन दिन के अंदर हो सकती है, कार्यकर्ताओं को अब इंतजार रहेगा कि आखिरकार नये जिलाध्यक्ष के रूप में भाजपा के फिरोजपुर रोड पर तैयार हुआ चार मंजिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिला कार्यालय की चाबी डॉ.सीमांत गर्ग गर्ग के हाथों में सौंपी जाएगी या फिर विनय शर्मा के।

Related posts

समाजसेवी नवीन सिंगला के बेटे लविश सिंगला को मिला “रत्न पंजाब अवॉर्ड”

The Beats

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

खेल महाकुंभ 11 को, विजेताओं को मिलेगी स्कॉलरशिप व नकद इनाम

The Beats

Leave a Comment