24.4 C
New York
Wednesday, Aug 13, 2025
The Beats
Image default
Events

हरियाली तीज में दिखे भारतीय परंपरा व सभ्यता के रंग

हरियाली तीज में दिखे भारतीय परंपरा व सभ्यता के रंग
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। रचनाटयम डांस व ईवेंट ग्रुप की ओर से द्वारा हरियाली तीज महोत्सव मिलन वाटिका, खेरिया मोड़, अर्जुन नगर में मनाया गया। ये आयोजन भगवान शिव व पार्वती के मिलन के उत्सव के रूप में मनाया गया।आयोजन में भारतीय परंपरा व संस्कृति व सभ्यता का संगम दिखा।
कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता के साथ श्रीमती हरियाली तीज 2025 मुख्य आकर्षण थे।
इसके अलावा प्रतियोगियों ने मनोरंजक खेल में जहां ढ़ेर सारी मस्ती की वहीं प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम ने महिलाओं में उत्साह व उमंग का संचार किया। मुख्य अतिथि डा.वानी अग्रवाल और डा. नीलम रावत ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । माही वी कुमार ने अपने चिर परिचित अंदाज में मंच का संचालन किया। मेंहदी प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निर्णायक मंडल में थे पिंकी भारद्वाज, प्रियंका और शमा? अति विशिष्ठ अतिथि नटरांजलि थियेटर आर्टस की संस्थापिका व निदेशक अलका सिंह शर्मा व और टोनी फास्टर थे। रचनाटयम डांस व ईवेंट ग्रुप के इशान मित्तल अग्रवाल व वर्षा मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया। शालिनी गौतम, अंजलि खेत्रपाल, डा. गीता राजपूत, रीना , रेनु, पप्पी, अंजलि , प्राप्ति सक्सैना, छाया सक्सैना, पारूल गर्ग, राखी , डा. सोनम, निशा, नीलम, सोनाली गुप्ता, कविता, सीमा, प्रियंका, रचना, लवलेश, सपना, रूचि आदि तमाम शख्शियतों ने भाग लिया।
——-

Related posts

केपीएस ने स्कूल के जिला टॉपर्स को बनाया स्कूल का ब्रांड एंबेसडर

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल के 250 बच्चों को लगाये डिप्थीरिया की वैक्सीन

The Beats

स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आगरा में 26 से

The Beats

Leave a Comment