21.6 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

पौधों के साथ पेड़ बनने तक का सफर तय करेंगे प्रिल्यूडियन्स


-स्कूल कैंपस में 500 पौधे वितरित किये, एक पौधा मां के नाम पर लगाने का संकल्प
-बच्चों ने लिया संकल्प, पौधे रोपेंगे भी, पेड़ बनने तक देखभाल कर बनायेंगे यादगार
द बीट्स न्यूट नेटवर्क
आगरा। पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से आम, अमरूद, नीम, पीपल के 500 पौधे वितरित किये। ये सभी वे पौधे हैं तो हमें फल भी देते हैं, आक्सीजन देकर वातावरण को शुद्ध भी करते हैं। इस मौके पर बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। बच्चों ने शपथ ली कि उन्हें जो पौधा मिला है वह पौधा नहीं, जीवन है, इसे वे रोपेंगे भी, साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करेंगे, पौधे के साथ वे अपनी जीवन को आगे बढाकर पौधे से पेड़ बनने की यात्रा करेंगे, ताकि ये यात्रा पूरी जिंदगी के लिए यादगार बन जाय।
स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ.गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता जाग्रत करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प प्रकृति से जुड़ना व उसे जानना है। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को प्रकृति व पर्यावरण के समीप लाने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री पुनीता यादव (रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, आगरा) व विशिष्ट अतिथि डीपी सिंह (रिटायर्ड डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर), विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, शैक्षणिक प्रमुख डॉ. रश्मि गांधी की गरिमामयी उपस्थिति ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि सुश्री पुनीता यादव ने विद्यालय की कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के छात्रों को आम, अमरूद, नीम, पीपल जैसी विभिन्न प्रजातियों के 200 व डीपी सिंह ने कक्षा एक से दस तक के छात्रों को लगभग 300 पौधे वितरित किए।
इस प्रयास की सराहना करते हुए सुश्री पुनीता यादव ने प्रेरित किया कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने शहर को हरा-भरा बनाएंं और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और साथ ही उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।
डीपी सिंह जी ने कहा कि हमें एक पेड़ अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाना चाहिए और जैसा प्यार व स्नेहपूर्ण व्यवहार हम उनके साथ करते हैं, ठीक उसी प्रकार उस पेड़ की भी देखभाल करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने फल- सब्जियों को धोकर निकाले गए पानी को खाद के रूप में प्रयोग करने की भी सलाह दी।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि लगाए गए पौधे के साथ छात्र अपनी सेल्फी खींचकर कक्षाध्यापिका को भेजें एवं जिससे छात्रों द्वारा पौधों की देखरेख के विषय में उन्हें ज्ञात हो सके।
इस अवसर पर प्रिल्यूडियन्स ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।
———

Related posts

स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आगरा में 26 से

The Beats

साहित्य, कला व खेल के संगम का आगाज 3 अक्टूबर से

The Beats

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

The Beats

Leave a Comment