22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

जिला भाजपा निकालेगी हर मंडल में तिरंगा यात्रा:डॉ.हरजोत कमल

मिनी चहल,द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे जिले में अगस्त में सभी मंडलों में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने पार्टी की बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकलने वाली तिरंगा यात्रा के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। धर्मकोट विधानसभा क्षेत्र में शमशेर सिंह कैला, बाघापुराना में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, निहाल सिंह वाला में पूर्व जिला महामंत्री मुख्तियार सिंह एवं मोगा विधानसभा क्षेत्र के लिए देवप्रिय त्यागी को तिरंगा यात्रा का प्रभारी बनाया है। जिला अध्यक्ष डॉ हरजोत कमल ने चारों प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि तिरंगा यात्रा बहुत ही प्रभावी और राष्ट्रीयता से प्रेरित होनी चाहिए, यह आयोजन मोगा जिले में यादगार बनेगा। इस मौके पर भाजपा की कोशिश होगी कि जिले के हर व्यक्ति को प्रेरित किया जाए कि वह देश के साथ जीना सीखें, ऐसा कोई काम ना करें जिससे हमारे देश का नुकसान हो।
डॉ हरजोत कमल ने चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियाें को निर्देश दिए हैं राष्ट्र के लिए जीने, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प जो हम लोगों को दिलाने जा रहे हैं लेकिन सबसे पहले यह भाव अपने अंदर लेकर आना होगा तभी हम दूसरों को प्रभावी ढंग से इस दिशा में प्रेरित कर सकेंगे। डॉ हरजोत कमल ने कहा है देशभक्ति का मतलब यह नहीं है कि हम सीमाओं पर दुश्मनों से लड़ने चले जाएं, अगर मेरी वजह से मेरा शहर गंदा होता है तो कोई ऐसा काम ना करें जिससे गंदगी हो। यह भी देशभक्त है, प्लास्टिक का प्रचलन खत्म हो इसकी शुरुआत में अपने घर से करूं यह देशभक्ति है, मेरी वजह से किसी भी सड़क को नुकसान न पहुंचे यह देशभक्ति है। मैं चाहे व्यवसाय हूं, चाहे सरकारी विभाग में सेवारत हूं अपना काम इमानदारी से करूं अपने अधिकार से पहले अपनी ड्यूटी को पूरा करूं, यह भी देश भक्ति है। हमें जीवन की इन छोटी-छोटी बातों को पहले अपने अंदर लाना होगा तब हम दूसरों को बताएंगे तभी यह अभियान प्रभावी ढंग से चल सकेगा।

Related posts

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

The Beats

ਬਰਜਿੰਦਰ ਬਰਾੜ ਨੇ ਹੜ੍ਹ ਪੀੜਤ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਵੰਡੇ ਰਾਹਤ ਸਮਾਨ, ਹੋਰ ਮਦਦ ਦਾ ਭਰੋਸਾ।

The Beats

बरजिंदर बराड़ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री, हर संभव मदद का भरोसा

The Beats

Leave a Comment