22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत ट्रेन 10 से होगी शुरू

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–अमृतसर वंदे भारत ट्रेन 10 से होगी शुरू
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाएंगे हरी झंडी

फिरोजपुर मंडल के तीन स्टेशनों पर होगा भव्य स्वागत
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर, 9 अगस्त।
देश की रेल सेवाओं में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल, 10 अगस्त 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इनमें से एक अत्याधुनिक ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस भी है, जिसका फिरोजपुर मंडल के जालंधर शहर, ब्यास और अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर भव्य स्वागत होगा।
इस खास मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और रेलवे अधिकारी स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे। रेलवे ने इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं, जिससे यात्री और स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक लम्हे के साक्षी बन सकें।
स्वागत का समय:
जालंधर शहर रेलवे स्टेशन – दोपहर 3:00 बजे
ब्यास रेलवे स्टेशन – दोपहर 3:30 बजे
अमृतसर रेलवे स्टेशन – शाम 4:30 बजे
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर, परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेल के आधुनिकीकरण और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को समारोह कवरेज के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

Related posts

भाजपा जिला कार्यालय में सुखमनी साहिब पाठ, बाढ़ पीड़ितों की राहत व विश्व कल्याण की कामना

The Beats

उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की भारी विजय को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने सत्य व नीतियों की विजय बताया

The Beats

महाराजा अग्रसेन जयंती परंपरागत ढंग से 22 को मनाने का लिया फैसला

The Beats

Leave a Comment