The Beats
Image default
Events

“पंजाब दिल्ली नहीं, यहां गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी” – डॉ. हरजोत कमल

भाजपा ने मनोज सिसोदिया के विवादित बयान पर बोला हमला, पूरे पंजाब में बढ़ा आक्रोश

मोगा। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनोज सिसोदिया के विवादित बयान ने पंजाब की राजनीति में भूचाल ला दिया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मनोज सिसोदिया यह समझ लें कि पंजाब दिल्ली नहीं है। यहां की धरती पर गुंडागर्दी के दम पर चुनाव जीतने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। यदि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश हुई तो पंजाब का हर नागरिक उन्हें करारा जवाब देगा।”
दरअसल, मनोज सिसोदिया ने हाल ही में एक ग्राम पंचायत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि “साम, दाम, दंड, भेद जैसे भी उपाय करने पड़ें, हर हाल में 2027 का विधानसभा चुनाव जीतना है।” उनके इस बयान ने पंजाब की जनता और विपक्षी दलों को झकझोर कर रख दिया है।
डॉ. कमल ने कहा कि पंजाब की संस्कृति लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। यहां के लोग साफ-सुथरी राजनीति में विश्वास रखते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने पंजाब में अराजकता और गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।
भाजपा नेताओं का कहना है कि सिसोदिया का यह बयान न केवल लोकतंत्र की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है बल्कि जनता की आवाज को कुचलने की मानसिकता को दर्शाता है। इसी वजह से पूरे पंजाब में इस बयान को लेकर आक्रोश व्याप्त है और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है।
भाजपा ने साफ कर दिया है कि 2027 के चुनाव में पंजाब की जनता ऐसे बयानों का मुंहतोड़ जवाब देगी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा पूरी ताकत से मैदान में डटी रहेगी।

Related posts

दांतों का रखें ध्यान, बढ़ेगी चेहरे की मुस्कान

The Beats

नृत्य कौशल में मोगा की नन्हीं नौनिधि ने लहराया सफलता का परचम

The Beats

राजिंदर सिंह डल्ला की टीम ने ढाई सौ कुंतल चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भेजा

The Beats

Leave a Comment