The Beats
Image default
Events

अतिवृष्टि से जम्मू मंडल का रेल यातायात प्रभावित, मदद के लिए जालंधर कैंट बना केंद्र

अतिवृष्टि से जम्मू मंडल का रेल यातायात प्रभावित, मदद के लिए जालंधर कैंट बना केंद्र
कई रेल गाड़ियों के रूट में आंशिक परिवर्तन किया गया

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर, 17 अगस्त।
जम्मू मंडल में अतिवृष्टि के चलते बुद्धी–कठुआ रेलखंड के बीच पुल संख्या 43 पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 22431, 19803 तथा 12331 को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया। वहीं, ट्रेन संख्या 22432, 19804 तथा 12332 को जालंधर कैंट से ही शॉर्ट-ओरिजिनेट किया गया। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए स्टेशन पर चाय-पानी व खान-पान की मूलभूत सुविधाएं लगातार उपलब्ध कराई गईं।
यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मिलती रहे, इसके लिए रेलवे ने स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था की और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार उद्घोषणाएं कीं। साथ ही यात्रियों तक ट्रेन की अद्यतन जानकारी बल्क मैसेज के जरिए भी पहुंचाई गई। टिकट रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए ताकि किसी को परेशानी न हो।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी स्वयं जालंधर कैंट स्टेशन पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ के सहयोग से यात्रियों से बातचीत कर उन्हें उपयुक्त ट्रेनों के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाने के प्रयास किए।
रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मौसम सामान्य होते ही प्रभावित खंड पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Related posts

स्कैनर पर सवाल उठाने वाले पहले खुद का स्कैन करें : सोनू सूद

The Beats

भाकियू लक्खोवाल ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल का स्वागत

The Beats

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

The Beats

Leave a Comment