The Beats
Image default
Uncategorized

एडवोकेट परमपाल सिंह तख्तूपुरा का कनाडा में सम्मान

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
सरे (कनाडा)/मोगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट परमपाल सिंह तख्तूपुरा का कनाडा के सरे शहर में भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
यह सम्मान कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मोगा, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल धूड़कोट के चेयरमैन, देश भगत कॉलेज मोगा के डायरेक्टर, बाबा कुंदन सिंह मेमोरियल लॉ कॉलेज के प्रेसीडेंट राज्य पुरस्कार प्राप्त दविंदर पाल सिंह के निर्देशन में हुआ।
इस अवसर पर कनाडा के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी, पंजाब भवन के निर्माता सुखी बाठ ने एडवोकेट परमपाल सिंह को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज कमल, अमृत पाल सिंह, प्रोफेसर दमन प्रीत सिंह (डगलस कॉलेज), सुरिंदर ढिल्लों (कनाडा), गगन प्रीत सिंह (फाइनेंस सेक्रेटरी, कैम्ब्रिज स्कूल मोगा) और मास्टर अर्जन वीर सिंह बाठ विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर भारतीय नौजवानों को लगातार विदेश में भविष्य बनाने के सपने बुनने वाले युवकों को जागरूक कर रहे व उन्हें विदेश में कैरियर की चुनौतियों को समझा रहे सुखी बाठ ने पंजाबियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अब तक बच्चों के लिए 72 पुस्तकें प्रकाशित की हैं, पंजाबी साहित्य के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सरे शहर में उन्होंने अपने पिता जी की याद में पंजाब भवन का निर्माण किया है, जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी लेखकों और विद्वानों की तस्वीरें सजाई गई हैं। यहां समय-समय पर साहित्यिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
दविंदर पाल सिंह और एडवोकेट परमपाल सिंह ने श्री सुखी बाठ का धन्यवाद किया और उन्हें मोगा आने का निमंत्रण भी दिया।
———

Related posts

मंच मिला तो नवोदित बाल कवियों के दिलों में धड़का हिंदुस्तान

The Beats

नवाचार, संस्कार व मनोरंजन की संगम स्थली बना प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल

The Beats

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभा, सृजनशीलता व संस्कृति का दिखा अनूठा संगम

The Beats

Leave a Comment