21.6 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

जीनियस ट्राफी प्रिल्यूड स्कूल के आर्यन, श्लोक, अंशुमन, पिया के नाम रही

ऑल सेंट्स स्कूल में “हू विल बिकम द जीनियस? 4.0” का भव्य आयोजन

24 विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने दिखाया ज्ञान का अद्भुत संगम

आगरा, 23 अगस्त।
ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड, आगरा द्वारा शनिवार को “हू विल बिकम द जीनियस? 4.0? 4.0 ” नामक अंतर-विद्यालय क्विज़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित बौद्धिक महोत्सव में आगरा शहर के 24 प्रमुख विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा और तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक त्रिलोक सिंह राणा, प्रो-वाइस चेयरमैन युवराज राणा, तथा विशिष्ट अतिथि राजीव शर्मा, उमेश तिवारी, राजीव सिंघल, गौतम सेठ एवं संदीप जैन की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। सभी विशिष्टजनों ने अपने प्रेरणादायक संबोधनों से विद्यार्थियों को ज्ञान की सीमाओं को लांघने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स में प्रतिभागियों ने इतिहास, विज्ञान, राजनीति, समसामयिक घटनाओं सहित अनेक विषयों पर अपनी गहरी समझ और त्वरित उत्तर देने की क्षमता का परिचय दिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद घोषित परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान (जीनियस ट्रॉफी) – प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के आर्यन जैन, श्लोक सेठ, अंशुमन सिकरवार एवं पिया सिंह ने विजेता बनकर ₹5100 नकद राशि और व्यक्तिगत स्मृति चिन्ह प्राप्त किए।
द्वितीय स्थान – सेंट एंड्रूज़ स्कूल, कमला नगर के अभिनव अशोक, कृष्णा दुबे, गर्व मित्तल और सक्षम मित्तल को ₹3100 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
तृतीय स्थान – जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के अनिकेत गोयल, मयंक कटारा, आद्रिका शर्मा व रेवा सिंह ने ₹1100 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उनके उत्साह और मेहनत को सराहा गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री योगेश उपाध्याय ने सभी सहभागी विद्यालयों, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों एवं आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हू विल बिकम द जीनियस? 4.0 केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं के ज्ञान, कौशल और जिज्ञासा का उत्सव है।”
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह का मार्गदर्शन तथा आयोजन समन्वयक — डॉ. एकता सिन्हा, राज शर्मा, गौरव शर्मा एवं भुवनेश राघव के अथक प्रयासों की विशेष भूमिका रही।
हू विल बिकम द जीनियस? 4.0 तालियों की गड़गड़ाहट और इस वादे के साथ संपन्न हुआ कि आने वाले वर्ष में यह आयोजन और भी भव्यता एवं उत्साह के साथ लौटेगा।
———-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की बरसी पर मोगा से बड़े जुलूस के रूप में पहुंचेंगे कार्यकर्ता:मक्खन बराड़

The Beats

चार स्टेशनों पर लगीं 9 स्मार्ट प्लास्टिक बोतल क्रेशिंग मशीनें

The Beats

बरजिंदर मक्खन बराड़, विधायक मनप्रीत अयाली ने धुस्सी बांध का लिया जायजा

The Beats

Leave a Comment