द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। पंजाब प्रदेश हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन व अकाली नेता बरजिंदर सिंह बराड़ मक्खन ने कहा है कि मोगा–फिरोज़पुर रोड पर बन रहे नए हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में भारी रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये की व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को प्रशासन ने मिट्टी के भाव में अधिग्रहीत कर रहा है। प्रापर्टी मालिकों को बेहद कम मुआवज़ा दिया जा रहा है, साथ ही जबरन भुगतान के लिए दबाव बनाया है।
पूर्व चेयरमैन बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने इस स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “सरकार लोक-कल्याण के नारे तो दे रही है, लेकिन जमीन अधिग्रहण में लोगों की सहमति और हक को कोई ध्यान नहीं रख रही है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन जनता के हकों की रक्षा करे, न कि उन पर दबाव बनाए।
उन्होंने बताया कि स.गुरमीत सिंह बुक्कनवाला का करोड़ों की कीमत वाला फर्नीचर शोरूम भी इसी प्रोजेक्ट के तहत बेहद कम दर पर अधिग्रहित करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा है कि इस कार्रवाई से कई लोग सालों पुराने कारोबार से वंचित होने के कगार पर पहुंच गये हैं।
—
द न्यूज नेटवर्क-7087570105
