22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

प्रिल्यूड स्कूल में अभिषेक मिश्रा स्मृति ‘अभिक्षेत्र’ अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता
सेंट एन्ड्रूज के अनमोल वादन में, गायत्री पब्लिक स्कूल के भानुप्रताप गायन में बने विजेता
द बीट्स न्यूट नेटवर्क
आगरा।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक शिक्षकों में से एक अभिषेक मिश्रा स्मृति में आयोजित अभिक्षेत्र अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता के फाइनल में नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल के अनमोल शर्मा, जबकि स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 के भानुप्रताप ने पहला स्थान हासिल किया। अनमोल ने वादन में जबकि भानुप्रताप ने अपने सुर का जादू बिखेरकर ये सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में रविवार को किया गया। प्रतियोगिता में
आगरा शहर के 25 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कलाकारों ने अपनी गायकी व वादन से समारोह में मौजूद हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये रहे परिणाम
नाद (वादन) प्रतियोगिता में सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल के अनमोल शर्मा ने प्रथम, ऑल सेंट स्कूल की शगुन ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल के मयंक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरांजली (गायन) प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2 से भानुप्रताप ने प्रथम, कर्नल ब्राइटलैंड से वैष्णवी ने द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल के साकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अभिक्षेत्र की वार्षिक ट्रॉफी गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट 2 व सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल को प्रदान की गई।
विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपये की नकद राशि भी सभी विजेताओं को भेंट स्वरूप दी गई।
निर्णायक मंडल में गुंजन पंडित, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक वर्मा व पवन वर्मा शामिल थे। सभी ने बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्हें बेहतर गायन व वादन के तरीके बताए।
कार्यक्रम में शुभि दयाल (प्रधानाचार्या सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल), अनिमेश दयाल, शुभांजलि पालीवाल (प्रधानाचार्या एयरफोर्स स्कूल), गीता बैजल (पूर्व प्रधानाचार्या सचदेवा मिलेनियम स्कूल), स्व. अभिषेक मिश्रा की पत्नी कंवलजीत कौर मिश्रा भी शामिल हुईं थीं। उन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्रिल्यूड परिवार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि ये बच्चे नि:संदेह भविष्य के सफल गायक व संगीतकार हैं परंतु निरंतर अभ्यास से ही उन्हें अपने हुनर को बेहतर बनाना है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव, अपर्णा सक्सेना, डॉ. सुनीता शर्मा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जरागिनी सारस्वत, अनन्या वर्मा, आरोही श्रीवास्तव व गौरांगी गर्ग ने शिक्षिका प्रीति डेंबला व अर्सला नदीम के निर्देशन में किया।

कौन थे अभिषेक मिश्रा
अभिषेक मिश्रा प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यापकों में से एक थे, उन्होंने 19 साल तक स्कूल की सेवाएं दीं। कोरोना काल में उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद बच्चों में लोकप्रिय रहे अभिषेक मिश्रा की याद में स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील शर्मा ने अभिक्षेत्र संगीत प्रतियोगिता की घोषणा की जिसमें गायन व वादन बच्चों को बेहतरीन मंच मिल रही है, जहां उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने व खुद को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। स्कूल निदेशक की ये पहले मिसाल है, क्योंकि किसी निजी स्कूल में किसी अध्यापक की स्मृति में इस प्रकार की प्रतियोगिता के उदाहरण शायद ही मिलते हैं। यही कारण था कि स्व.अभिषेक की पत्नी कंवलजीत कौर मिश्रा ने बड़े ही भावुक अंदाज में स्कूल प्रबंधन खासकर निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क (7087570105)

Related posts

आईएसएफ कालेज में यूथ फेस्ट ‘जागृति-एक-अहसास’ 27 को

The Beats

जसकरण सिंह को मिला कनाडा का स्टडी वीज़ा

The Beats

टीम मक्खन बराड़ की बाढ़ पीड़ितों के लिए सेवा मुहिम लगातार जारी

The Beats

Leave a Comment