22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

केन्द्र सरकार ने पंजाब के 55 लाख लोगों का राशन बंद करने की तैयारी की

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने लगाया गंभीर आरोप
बोले-आम आदमी पार्टी सरकार किसी भी गरीब का राशन नहीं होने देगी बंद
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा, 24 अगस्त।
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने रविवार को टाउन हाल क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि
केंद्र सरकार पंजाब के लाखों राशन कार्ड बंद करने की तैयारी कर रही है। इस मामले में पंजाब सरकार बहुत ही गंभीर है, पंजाब के गरीब लोगों के राशन कार्ड किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देंगे।
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने केन्द्र सरकार के इस कदम को गरीब विरोधी और निंदनीय फैसला बताया है। पंजाब सरकार किसी भी हालत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और आम जनता के हक के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार पंजाब के 1.53 करोड़ राशन कार्डों में से 55 लाख गरीब लाभार्थियों का मुफ्त राशन बंद करने जा रही है, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवाईसी का बहाना बनाकर जुलाई से ही 23 लाख गरीब परिवारों का राशन रोक दिया है और अब 30 सितंबर के बाद 32 लाख और लोगों का राशन बंद करने की धमकी दी है।
उन्होंने इस फैसले को पंजाब पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि “यह पंजाब के लोगों के साथ विश्वासघात है और आम आदमी पार्टी इस नाइंसाफी के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी।”
इस मौके पर उनके साथ मेयर बलजीत सिंह चानी, मोगा विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष
डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, बाघापुराना के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, निहाल सिंह वाला के विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया इंचार्ज गुरमिंदरजीत सिंह बबलू, मीडिया सचिव अमृतपाल सिंह भी मौजूद थे।
सभी विधायकों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के एसी कमरों में बैठकर पंजाब के गांवों की असलियत नहीं समझी जा सकती। “क्या बेटे को नौकरी मिलने से पूरा परिवार अमीर हो जाता है? क्या पुरानी कार होने का मतलब है कि परिवार भूखा नहीं रह सकता?” उन्होंने कहा कि असल में भाजपा पंजाब के ग़रीबों का दर्द समझना ही नहीं चाहती और केवल बहाने ढूंढकर उनका राशन बंद कर रही है।
कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने साफ कहा कि जब तक पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार है, किसी भी गरीब का राशन नहीं रुकेगा। उन्होंने बताया कि 1.29 करोड़ राशन कार्ड धारकों की तस्दीक पूरी हो चुकी है और बाकी लाभार्थियों की तस्दीक अगले छह महीनों में घर-घर जाकर पूरी की जाएगी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार का वादा है – “किसी भी लाभार्थी का राशन कार्ड नहीं कटेगा, किसी मां की थाली खाली नहीं रहेगी और किसी बच्चे को भूखा नहीं सोना पड़ेगा।”
मुंडियां ने कहा कि यह सिर्फ राशन की लड़ाई नहीं बल्कि सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है। पंजाब सरकार गरीबों के हक से कोई समझौता नहीं करेगी।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क (7087570105)

Related posts

शिक्षक सम्मान समारोह में गूँजा गुरु वंदन, भावनाओं से सराबोर हुआ प्रिल्यूड स्कूल

The Beats

जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने को देवप्रिय त्यागी ने शुरू की पैदल यात्रा

The Beats

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल अंडर-19 बालिका वर्ग रस्साकसी में बना जिला चैंपियन

The Beats

Leave a Comment