150 घरों को तिरपाल पहुंचाये, 125 क्विंटल चारा पशुओं के लिए पहुंचाया
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी आरएस डल्ला धर्मकोट अब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। डल्ला ने बाढ़ प्रभावित गांवों में 150 घरों के लिए तिरपालें बांटीं साथ ही पशुओं के लिए लगभग 125 क्विंटल चारा पहुंचाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिया है कि वे स्थिति सामान्य होने् तक निरंतर उनकी सेवा करते रहेंगे।
गौरतलब है कि इस समय हल्का धर्मकोट में सतलुज दरिया के किनारे बसे गावों के लोग दरिया में आए पानी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सुरागपुर, संघेड़ा, मेलक, मंदर, ढोले वाला, भैणी शेरे वाला आदि गांवों में बाढ़ ने भारी आर्थिक नुकसान किया है। दरिया के अंदर का सारा क्षेत्र पानी की मार झेल रहा है, जिसके कारण फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
लोगों ने अपने घर का सामान छतों पर रखा हुआ है। मवेशियों के लिए चारे की कमी के कारण पशु कई दिनों से भूखे हैं। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरजिंदर सिंह डल्ला ने पूरे हलके की जत्थेबंदी के साथ और विशेष रूप से जिला प्रधान सरदार निहाल सिंह भुल्लर को साथ लेकर लगभग 150 घरों को तिरपालें बांटी और पशुओं के लिए लगभग 125 क्विंटल चारा लेकर पहुंचे।
वे पिछले तीन दिनों से लगातार प्रभावित गांवों के लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। स.हरजिंदर सिंह डल्ला पिछले 15 सालों से धर्मकोट के लोगों के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं, इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एक बार फिर वे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में ही डेरा जमा लिया है, वे हर परिवारके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के निर्देशों का वे हर संभव पालन करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही आज हलका इंचार्ज नहीं है लेकिन उनकी कमी को महसूस नहीं होने देंगे।
सरदार डल्ला ने कहा कि वाहेगुरु मेहर करें, आने वाले समय में मौसम साथ दे और लोगों के जान-माल के नुकसान से बचाव हो सके। पर यदि फिर भी किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो हम हर मदद करने के लिए तैयार हैं।
इस सेवा कार्य में सरदार गुरदेव सिंह भोला, चेयरमैन बलजीत कंग, सर्कल प्रधान बलविंदर सिंह, शहरी प्रधान जोगिंदर सिंह संधू, सुखजिंदर सिंह भैणी, जंगीेर सिंह, दलेर सिंह, दलजीत सिंह सरपंच, करणजीत सिंह, पूर्व सरपंच सरूप संघेड़ा आदि उपस्थित रहे।
द बीट्स-7087570105