राजिंदर सिंह डल्ला की टीम ने ढाई सौ कुंतल चारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भेजा
द बीट्स न्यूज़ नेटवर्क
मोगा। वरिष्ठ अकाली नेता एवं समाजसेवी राजिंदर सिंह डल्ला और उनकी टीम धर्मकोट क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए और भी ज्यादा उत्साह के साथ जुट गए हैं।
वरिष्ठ अकाली नेता राजिंदर सिंह ड ल्ला अब तक ढाई सौ कुंतल पशुओं का चारा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा चुके हैं। साथ ही सवा सौ घरों को तिरपाल पहुंचा चुके हैं।
राजिंदर सिंह डल्ला और उनकी टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र के लोगों के संपर्क में हैं,उनसे पूछ रहे हैं किस तरह की सहायत की उन्हें जरूरत है। उनकी जरूरत के अनुसार हर संभव सहायता उन्हें पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस समय सबसे ज्यादा जरूरत पशुओं के चारे की है क्योंकि पशु बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं उनके चारे का वहां कोई इंतजाम नहीं है, क्योंकि फसल पूरी तरह पानी में डूबी हुई है।
पीड़ित ग्रामीणों की मांग पर अब राजिंदर सिंह डल्ला की टीम लगातार प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा पहुंचाने में जुट गई है। लगातार सहायता कार्य करने वाली उनकी टीम की संख्या बढ़ती जा रही है। सेवा करने वालों में उत्साह भी देखते ही बनता है।
राजिंदर सिंह डल्ला ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक वह उनकी सहायता के लिए लगातार डटे रहेंगे। वह किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। जो भी जरूर त पीड़ितों को होगी उस प्रकार की सहायता उन्हें प्रदान की जाएगी।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105