21.6 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चट्टान बनीं मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। सतलुज दरिया के प्रचंड कहर ने जब गांव-गांव में तबाही मचाई, तब पीड़ितों के लिए हौसले और उम्मीद की चट्टान बनकर सामने आईं मोगा की विधायक एवं आम आदमी पार्टी पंजाब महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा।
बाढ़ के पानी में उतरकर ग्रामीणों तक पहुंचने का उनका साहसिक कदम आज मिसाल बन चुका है। राज्य के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और पर्यावरण प्रहरी बलबीर सिंह सींचेवाल के साथ मिलकर डॉ. अमनदीप कौर उन गांवों तक पहुंच रही हैं जहां बाढ़ ने सबकुछ तबाह कर दिया है।
पूर्व में सेना में चिकित्सा अधिकारी रह चुकीं डॉ. कौर ने राजनीति का रास्ता चुना, लेकिन आज भी उनका जज़्बा किसी योद्धा से कम नहीं। सुबह से ही वे शहर और गांवों में राहत सामग्री एकत्रित करती हैं और फिर दोपहर होते ही बाढ़ में फंसे लोगों तक पैदल पानी लांघते हुए पहुंच जाती हैं। न डर, न थकान, बस एक ही लक्ष्य—हर पीड़ित तक मदद पहुंचाना।
वे खुद लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनती हैं और अपनी आंखों के सामने उनकी पीड़ा देखकर हाथों से उन्हें राहत सामग्री देती हैं। उनके इस निस्वार्थ प्रयास ने लोगों के दिलों में भरोसा और साहस दोनों जगाया है।
बाढ़ के बीच इंसानियत की मिसाल बनीं डॉ. अमनदीप कौर का यह मानवीय और साहसिक चेहरा आज पूरे पंजाब में प्रेरणा बन चुका है।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल

The Beats

स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आगरा में 26 से

The Beats

The Beats

Leave a Comment