22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Events

45 मेधावी छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति तो खुशी से खिले चेहरे


-उच्च शिक्षा के सपने होंगे पूरे, तीन साल में मिलेंगे 24 हजार रुपये की छात्रावृत्ति
अप्सा गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप-2025

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। सी.एफ. एन्ड्रूज स्कूल के डॉ. राम कन्वेंशन सेंटर, वातानुकूलित ऑडीटोरियम में मंगलवार को अप्सा गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 45 मेधावी व निर्धन छात्राओं
को स्कॉलरशिप के चेक मिले तो चेक लेने वाली छात्राओं व उनके माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। भावनाओं के समंदर में छलके ये आंसू आते भी क्यों नहीं, इनमें से कई छात्राएं ऐसी थीं जिनके माता पिता आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेटी को उच्च शिक्षा में दाखिला दिलाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अप्सा से मिली सौगात ने उन्हें बेटी को पढ़ाई जारी रखने की हिम्मत उन्हें दे दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री डॉ. आर.एस. पारीक एवं अप्सा पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) प्रतिवर्ष मेधावी व निर्धन छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस वर्ष 45 चयनित छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ. पारीक ने 8-8 हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि के चेक भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ. पारीक ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वोपरि है और इसे आगे बढ़ाने में बेटियों का योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी परिवार और समाज दोनों को सशक्त बनाती है। अप्सा सचिव एवं सेन्ट एन्ड्रूज ग्रुप के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में अप्सा ने 25 लाख 44 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मेधावी छात्राओं को दी है। इस बार प्रत्येक छात्रा को 24,000 रुपये तक की सहायता तीन वर्षों में प्रदान की जाएगी।
अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने इसे देशभर में अनूठा प्रयास बताते हुए कहा कि यह पहल निर्धन एवं मेधावी छात्राओं को भविष्य के लिए मजबूत आधार प्रदान करती है।
इस अवसर पर अप्सा कोषाध्यक्ष प्रदुम्न चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. राणा, संयुक्त सचिव त्रिलोक सिंह राणा, कर्नल अपूर्व त्यागी, मनीष गुप्ता, अनिमेश दयाल, लोकपाल सिंह चाहर, भूप सिंह इन्दौलिया, प्रदीप चाहर, राजकुमार सचदेवा, राजन गोयल, शेखर भारत सिंह, डॉ. डी.वी. शर्मा, प्रांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, शिवांजल शर्मा, ओशिन शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्या रुचि तनवर, मुनेश अग्रवाल, आलोक वैष्णव, दिव्या कौर, बलप्रीत खनूजा, बबली अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, सचिन कश्यप, प्रदीप, देशदीप, सोनम गुप्ता, ऋषभ सिंह व हिमांशु आदि का सराहनीय योगदान रहा।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क (7087570105)

Related posts

बरजिंदर बराड़ ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी राहत सामग्री, हर संभव मदद का भरोसा

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल के 250 बच्चों को लगाये डिप्थीरिया की वैक्सीन

The Beats

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत ट्रेन 10 से होगी शुरू

The Beats

Leave a Comment