फिरोजपुर–फाज़िल्का–अबोहर रेलखंड का महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
संरक्षा और यात्री सुविधाओं पर दिया जोर
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली/फिरोजपुर , 5 सितम्बर।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने शुक्रवार को फिरोज़पुर–फाजिल्का–अबोहर रेल खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रेलवे परिचालन, संरक्षा, संरचनाओं की स्थिति और यात्री सुविधाओं का आंकलन करना रहा।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 16, 31, 42, जलालाबाद स्टेशन, कर्व संख्या 10, फाज़िल्का स्टेशन, लेवल क्रॉसिंग संख्या 28 और अबोहर स्टेशन का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने संरचनाओं का गहन निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए।
फाज़िल्का और अबोहर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तेजी से जारी हैं। श्री वर्मा ने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए।
इस मौके पर उन्होंने स्टेशन प्रबंधन और यात्री सुविधाओं की स्थिति का भी आंकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संरक्षा और ट्रैक कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
उत्तर रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर सुधार के प्रयास कर रहा है।
——-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105