22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

फिरोजपुर मंडल में 43 रेलकर्मियों को सेवानिवृति उपरांत 15.74 करोड़ रुपये का भुगतान


द बीट्स न्यूज नेटवर्क
फिरोजपुर, 11 सितम्बर
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में 31 अगस्त को सेवानिवृत हुए 43 रेलकर्मियों को लगभग 15 करोड़ 74 लाख रुपये उनकी सेवानिवृत्ति का भुगतान किया गया। मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने 10 सितम्बर को यह भुगतान करते हुए कर्मचारियों की सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
सेवानिवृति उपरांत रेलकर्मियों को छह तरह की देय राशि प्रदान की जाती है, जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ), ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इनकैशमेंट, समूह बीमा (जीआईएस) एवं भविष्य निधि (पीएफ) शामिल हैं।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, “रेल सेवा में आपके योगदान के लिए वे हृदय से आभार प्रकट करता हैं। वे आपके स्वस्थ, सुखद और समृद्ध भविष्य की कामना करते हैं। अपनी मेहनत की कमाई का उपयोग सोच-समझकर करें, ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की कठिनाई न हो।”
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक नितिन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना सहगल, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी साक्षी सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

‘मन की बात, सांवरे के साथ’ भजन संध्या का निमंत्रण पत्र रिलीज

The Beats

प्रिल्यूड स्कूल की पिच पर पहले ही दिन महिला खिलाड़ियों ने क्रिकेट कौशल से जीता दिल

The Beats

सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल अंडर-19 बालिका वर्ग रस्साकसी में बना जिला चैंपियन

The Beats

Leave a Comment