22.1 C
New York
Monday, Sep 29, 2025
The Beats
Image default
Uncategorized

जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुंचाने को देवप्रिय त्यागी ने शुरू की पैदल यात्रा


-शहर के कई बाजारों में दुकानदारों व ग्राहकों से किया सीधा संवाद
-स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री व ग्राहकों को प्रोत्साहित करने की अपील

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। जीएसटी दरों में कमी के बाद उपभोक्ताओं तक उसका वास्तविक लाभ पहुंचे और व्यापारियों को दरों में कमी लागू करने में आ रही दिक्कतें सरकार तक समय रहते पहुंच सकें—इसी उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व्यापार प्रकोष्ठ, पंजाब के उपाध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने मोगा में व्यापक जन-जागरण अभियान की शुरुआत की। शुक्रवार शाम उन्होंने शहर के विभिन्न बाजारों में पदयात्रा करते हुए व्यापारियों और ग्राहकों से सीधे संवाद स्थापित किया।
त्यागी ने कहा कि यह पैदल यात्रा और जनसंपर्क अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि घटे हुए जीएसटी दरों का वास्तविक लाभ हर उपभोक्ता तक न पहुंच जाए।

व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीधा संपर्क
अभियान के पहले चरण में त्यागी ने स्थानीय दुकानदारों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई जीएसटी दरों में की गई कटौती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सरकार द्वारा दी गई इस राहत को ईमानदारी से ग्राहकों तक पहुंचाएं।
साथ ही, उन्होंने दुकानों और प्रतिष्ठानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ पोस्टर लगाने का आग्रह करते हुए स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया।

व्यापारियों से हुई सार्थक चर्चा
पदयात्रा के दौरान त्यागी ने कई प्रमुख व्यापारियों से बातचीत की अग्रवाल बुक डिपो के प्रदीप अग्रवाल से शैक्षणिक सामग्री पर घटी जीएसटी दरों के प्रभावों पर चर्चा की।
एलवी सेल्स (पिडिलाइट) के विशाल अग्रवाल से विभिन्न औद्योगिक उत्पादों पर नई दरों को लेकर विचार-विमर्श हुआ केके जूस बार के मालिक से दूध, दही और पनीर जैसे डेयरी उत्पादों पर कम हुई जीएसटी दरों के लाभ पर चर्चा की गई।
त्यागी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इन सुधारों से कारोबार में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धात्मकता दोनों बढ़ेंगी।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सरपाल और उपाध्यक्ष देवप्रिय त्यागी ने संयुक्त बयान में कहा कि “केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार आम उपभोक्ता और व्यापारी वर्ग दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। हमारा उद्देश्य है कि इन सुधारों की सटीक जानकारी बाजार के हर स्तर तक पहुंचे और व्यापारी इनका लाभ ग्राहकों को पारदर्शी रूप से दें। स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अनुसार, मोगा से शुरू हुआ यह जन-जागरूकता अभियान अब ज़िले के साथ-साथ पंजाब के अन्य शहरों में भी चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं और व्यापारियों तक जीएसटी सुधारों के लाभ को पहुंचाना है, ताकि आर्थिक सुधारों का असर जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
——-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

The Beats

खूनदान कर पीएम मोदी का जन्मदिन मानवता की सेवा को किया समर्पित

The Beats

The Beats

Leave a Comment