The Beats
Image default
Events

कम्युनिटी सेंटर पर अब नगर निगम में छिड़ेगी जंग


6.40 करोड़ से बने कम्युनिटी सेंटर पर नगर निगम के अधिकारियों ने अपने आफिस बनाये
न गरीबों के बच्चों की शादी होंगी न ही मीडिया को प्रेस रूम मिलेगा, बुजुर्गों का भी हक छिना
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल आज मिलेंगे निगम कमिश्नर, फैसला वापस लेने की मांग
द बीट्स न्यूज
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने नगर निगम परिसर में बनी कम्युनिटी सेंटर की बिल्डिंग में निगम के आफिस शिफ्ट करने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि ये गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हक छीनने की कोशिश है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कम्युनिटी सेंटर को कम्युनिटी सेंटर के लिए ही प्रयोग किया जाना चाहिए। ताकि गरीब लोग भी अपने सामाजिक काम, बेटे, बेटियों की शादियों के लिए इसका प्रयोग कर सकें।
कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास साल 2021 में डॉ.हरजोत कमल ने अपने विधायक कार्यकाल में किया था। कम्युनिटी सेंटर के शिलान्यास से पहले उन्होंने नगर निगम हाउस की नई बिल्डिंग के लिए भी पंजाब सरकार से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का प्रस्ताव मंजूर कराकर निगम हाउस की चार मंजिली बिल्डिंग का ड्राफ्ट भी तैयार करा दिया था।
डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि नगर निगम के अधिकारियों को आफिस की जरूरत है, इसके लिए पहले से ही नई बिल्डिंग का प्रस्ताव पास है, उस बिल्डिंग को बनाने के बजाय गरीब लोगों के हकों पर कब्जा करना पूरी तरह गलत है, इस प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए वे 13 अक्टूबर को निगम कमिश्नर से मिलकर मांग करेंगे कि निगम इस फैसले को तत्काल वापस ले, अन्यथा समाज के जिन लोगों के लिए उन्होंने कम्युनिटी सेंटर की बिल्डिंग बनबाई थी, उनके साथ मिलकर उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि अगर नगर निगम किसी को कुछ दे नहीं सकती है तो कम से कम किसी का अधिकार तो ना छीने।
डॉ.हरजोत कमल ने रविवार को नव निर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया। बिल्डिंग में कम्युनिटी सेंटर के साथ ही ऊपरी मंजिल पर लाइब्रेरी, सीनियर सिटीजन के लिए गेम कक्ष, प्रेस कक्ष का प्रस्ताव भी है। इस बिल्डिंग में नगर निगम के आफिस शिफ्ट होने से न सिर्फ गरीबों से उनका हक छिनेगा बल्कि सीनियर सिटीजन को बैठने, उन्हें लूडो, सांप सीढ़ी, ताश खेलने का जो प्रस्ताव शामिल किया था, बुजुर्गों से भी उनका ये हक छिन जाएगा।मीडिया से प्रेस कक्ष की सुविधा भी छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम ने अपना फैसला नहीं बदला तो सभी वर्गों के साथ मिलकर जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

“पंजाब दिल्ली नहीं, यहां गुंडागर्दी की राजनीति नहीं चलेगी” – डॉ. हरजोत कमल

The Beats

प्रवासियों ने भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए खोला दिल

The Beats

पौधों के साथ पेड़ बनने तक का सफर तय करेंगे प्रिल्यूडियन्स

The Beats

Leave a Comment