The Beats
Image default
Uncategorized

मोगा के गौ सेवक विकास कपूर पंजाब रतन अवार्ड से अलंकृत


विदेश में कैरियर की धूमिल होती उम्मीदों के बीच विकास कपूर ने खोली नई राह
गौ सेवक के रूप में मिसाल पेश की, इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला सम्मान
द बीट्स न्यूज
मोहाली। कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड जैसे देशों में जब कैरियर बनाने के सपने धूमिल हो रहे थे, तब मोगा के रेड सफायर इमीग्रेशन के संचालक विकास कपूर ने युवाओं के इन सपनों को न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि उनके लिए पश्चमी देशों की नई राह खोली जहां जाने के लिए न किसी को घर गिरवी रखना पड़ रहा है न ही जमीन बेचनी पड़ रही है, यही नहीं गौ सेवा के क्षेत्र में मिसाल कायम करने वाले गौ सेवक विकास कपूर को पंजाबी जागरण के मोहाली में हुए समारोह में उन्हें पंजाब रतन के अवार्ड से अलंकृत किया गया।
विकास कपूर की खास बात ये है कि जहां लोगों को अपना कैरियर खत्म नजर आता है, वहां विकास कपूर की सोच शुरू होती है, बेसहारा घूमने वाली गायों की भूख, उनकी केयर को विकास कपूर ने अपनी भूख बनाया। शायद यही वजह है कि हर सुबह जब विकास कपूर का काफिला गौशाला में पहुंचता है, तो उन्हें देख गौ वंश में जिस तरह की खुशी उनके चेहरे पर देखने को मिलती है, उससे साफ हो जाता है कि गौ वंश व विकास कपूर के बीच कैसा संबंध है। सर्दी हो गर्मी हो या फिर बरसात का मौसम हो गौ सेवा विकास कपूर की नियमित दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। उनकी इन्हीं खूबियों को देखते हुए विकास कपूर को मोहाली शहर में पंजाब रतन के अवार्ड से अलंकृत किया गया।
इस अवार्ड को हासिल करने के बाद विकास कपूर ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान उन्हें जीवन में और बेहतर करने की नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

प्रिल्यूड परिसर में सजी रचनात्मकता की रंगभरी दुनिया

The Beats

मोगा जिला भाजपा की बागडोर डॉ.हरजोत कमल के हाथों में

The Beats

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ ईटीटी अध्यापकों ने फिर भरी हुंकार

The Beats

Leave a Comment