The Beats
Image default
Uncategorized

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग प्रदेश में 19वां स्थान


आगरा में दूसरा स्थान हासिल कर रचा नया इतिहास

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार और समग्र विकास की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। देश के सबसे प्रतिष्ठित और व्यापक एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2025-26 सर्वेक्षण में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को आगरा में दूसरा और उत्तर प्रदेश में 19वां स्थान प्राप्त हुआ है।
यह सम्मान इसी सप्ताह नई दिल्ली स्थित होटल पुलमैन, एरोसिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने प्राप्त किया। उन्हें ये सम्मान जुगश्रस्त दाश (बिजनेस हेड – एवीपी, ग्रेक्वेस्ट), संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सी.बी.एस.ई.) तथा रे रावग्लिया (चेयरमैन, एक्सेस यूएसए) ने प्रदान किया।
पुरस्कार हासिल करने के बाद स्कूल के डायरेक्टर डॉ.सुशील गुप्ता ने कहा कि
यह उपलब्धि न केवल प्रिल्यूड स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता और अनुशासन का प्रमाण है, बल्कि यह इस बात का जीवंत उदाहरण भी है कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि चरित्र, संस्कार और नेतृत्व के निर्माण का माध्यम है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने इस सम्मान को प्रिल्यूड परिवार के प्रत्येक शिक्षक, छात्र और अभिभावक को समर्पित करते हुए कहा “हमारा लक्ष्य केवल सफल विद्यार्थियों का निर्माण नहीं, बल्कि ऐसे नागरिक तैयार करना है जो देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ, नैतिक और संवेदनशील हों। शिक्षा तभी सार्थक है जब वह राष्ट्र निर्माण में योगदान दे।”
डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल बच्चों के लिए केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि “जीवन की प्रयोगशाला” है जहां भविष्य के भारत की पौध तैयार की जाती है। यहां विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान की गहराई सिखाई जाती है, बल्कि राष्ट्रीयता, नैतिकता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व के संस्कार भी दिए जाते हैं।
विद्यालय का आदर्श — “Knowledge with Character” — अपने आप में यह संदेश देता है कि सच्ची शिक्षा वही है जो व्यक्ति में सत्य, सेवा, समर्पण और संवेदना का भाव जगाए।
प्रिल्यूड का यह सम्मान आगरा ही नहीं बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह सिद्ध करता है कि जब शिक्षा संस्कारों की जड़ और आधुनिकता के पंख के साथ आगे बढ़ती है, तो वह एक नई पीढ़ी नहीं, बल्कि नये भारत के मैनपावर का निर्माण करती है — ऐसे नागरिक जो अपने ज्ञान से विश्व को रोशन करेंगे और अपने संस्कारों से भारत को गौरवान्वित करेंगे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

पंजाब सिवियर बाढ़ पीड़ित राज्य घोषित:जॉर्ज कुरियन

The Beats

‘मन की बात, सांवरे के साथ’ भजन संध्या का निमंत्रण पत्र रिलीज

The Beats

डॉ.हरजोत कमल ने परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह को किया नमन

The Beats

Leave a Comment