-मोदी सरकार पंजाब के हितों को हमेशा रखती है सर्वोपरि:डॉ.हरजोत कमल
द बीट्स न्यूज
मोगा। भाजपा मोगा के जिला अध्यक्ष डॉ. हरजोत कमल ने चंडीगढ़ को लेकर चल रहे विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब के हित सर्वोपरि हैं और किसी भी निर्णय से पहले सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।
डॉ. कमल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर गृह मंत्रालय ने विराम लगा दिया है।
क्या है मामला
हाल ही में विपक्ष की ओर से दावा किया गया था कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार चंडीगढ़ से जुड़े संविधान के 131वें संशोधन का बिल लाने जा रही है। विपक्ष का कहना था कि इस संशोधन के बाद चंडीगढ़ को अनुच्छेद 240 के तहत एक स्वतंत्र प्रशासक या उपराज्यपाल मिल सकता है, जिससे पंजाब की भूमिका कमजोर हो जाएगी।
इस दावे को लेकर राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया था और तमाम दलों ने इस संभावित संशोधन का विरोध किया था। वहीं, गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई बिल फिलहाल विचाराधीन नहीं है और न ही शीतकालीन सत्र में इसे लाने की कोई योजना है।
डॉ. हरजोत कमल ने कहा कि यह बयान केंद्र सरकार की पारदर्शी कार्यशैली और पंजाब के प्रति उसकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब की एकता और अधिकारों से जुड़े किसी भी मुद्दे पर केंद्र सरकार ने हमेशा संतुलित और हितकारी निर्णय लिए हैं।
उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी केंद्र व राज्य के बीच समन्वय बनाकर जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


