
कनिष्क मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ मुकेश गुप्ता के बेटे हैं ध्रुव
द बीट्स न्यूज
देहरादून। मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए लिए होने वाले इंट्रेंस टेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ नेशनल इंर्पोटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (आईएनआई सीईटी) में देहरादून के कनिष्क मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ मुकेश गुप्ता एवं डायरेक्टर डॉ रितु गुप्ता के बेटे ध्रुव गुप्ता ने ऑल इंडिया 93 रैंक हासिल एम्स एवं गी पांडिचेरी में एडमिशन के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
डॉक्टर ध्रुव गुप्ता अपने पिता डॉ मुकेश गुप्ता के प्रश्नों पर चलते हुए शुरू से ही मेधावी मेडिकल स्टूडेंट रहे हैं। डॉ मुकेश गुप्ता जब उनके परिवार का दूर-दूर का मेडिकल से कोई संबंध नहीं था तब उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपी सीपीएमटी में क्वालीफाई कर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया था। ध्रुव गुप्ता ने भी एमबीबीएस के बाद अब ग के लिए भी शानदार रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया है। डॉ मुकेश गुप्ता और डॉक्टर रितु गुप्ता की खास बातें रही है डॉक्टर का पैसा उन्होंने मानवता की सेवा के रूप में लिया है यही वजह है लंबे समय तक वे पहले एम्स बाद में जीबी पंत हॉस्पिटल में सीनियर रेजिडेंट के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दी। बाद में वे दून अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट गैस्ट्रो सर्जन रहे। भले ही उन्होंने निजी स्तर पर कनिष्क मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना कर वहां से निजी अस्पताल के रूप में सेवा शुरू की। कनिष्क अस्पताल आज मानवता की सेवा के लिए समर्पित है। डॉ मुकेश गुप्ता एवं डॉ रितु गुप्ता के बेटे डॉ ध्रुव गुप्ता की पीजी में बेहतर रैंक हासिल करने के बाद अब संभावना जगी है कि यह परिवार डॉक्टर के रूप में मानवता की सेवा के लिए आगे भी समर्पित रहेगा। डॉ ध्रुव की सफलता पर उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता दिन भर लग रहा। 9 नवंबर को टेस्ट हुआ था इसका परिणाम मंगलवार को आया और डॉक्टर गुप्ता परिवार के लिए यह मंगलकारी साबित हुआ।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


