अकाली प्रत्याशी जैलदार सिंह ने किया नामांकन दाखिल

द बीट्स न्यूज
मोगा जिला परिषद चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, बाघा पुराना के वांदर जोन से अकाली दल उम्मीदवार जैलदार बलविंदर सिंह बराड़ ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान जिले के अकाली दल के अध्यक्ष सरदार निहाल सिंह तलवंडी भंगेरियां और वरिष्ठ अकाली नेता सरदार राजिंदर सिंह डल्ला भी मौजूद रहे। वरिष्ठ अकाली नेता राजिंदर सिंह डल्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार से पूरा पंजाब परेशान हो चुका है,अकाली दल की ओर एक बार फिर पंजाब के लोगों ने देखना शुरू कर दिया है, जिला परिषद चुनाव में अकाली दल के प्रत्याशी में काफी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। इसकी वजह लोगों में अकाली दल के प्रति बढ़ता विश्वास है। उन्होंने दावा किया कि इन चुनाव में अकाली दल के प्रत्याशी बड़ी संख्या में चुनाव जीतकर शानदार प्रदर्शन करेंगे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


