




आधे से ज्यादा मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंचे ही नहीं, भाजपा के बूथों पर दिखी रौनक
द बीट्स न्यूज
मोगा। जिला परिषद चुनावों में आधे मतदाताओं ने भी मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। जिला प्रशासन की आधिकारिक रिपोर्ट के अनुशार शाम को आठ बजे के बाद आये संशोधन मतदान प्रतिशत 47.3 फीसदी रहा। जिला परिषद चुनावों में मतदान प्रतिशत में भारी गिरावट चिंताजनक है। मतदाताओं को सरकारों से लगातार मिल रहे छल के चलते अब मतदाताओं में मतदान के प्रति भी अरुचि दिखानी शुरू कर दी है। हालांकि भाजपा के लिए स्थिति सुखद कही जा सकती है। भाजपा ने पहली बार अकेले दम पर न ही सिर्फ सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे, बल्कि भाजपा के बूथों पर उम्मीद से ज्यादा मतदाताओं की भीड़ दिखी, परिणाम कुछ भी हों, लेकिन जिस प्रकार से भाजपा के बूथों पर भीड़ दिखी वह बदलाव का संकेत साफ दिख रहा था। हालांकि प्रचार के दौरान जिस प्रकार के दावे भाजपा के नेता कर रहे थे, उसे बहुत हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन मतदान वाले दिन के हालातों ने गैर भाजपाई दलों के लिए चिंता पैदा कर दी है। जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल दिन भर बूथों पर भ्रमण करते रहे।
जिला परिषद का चुनाव बेलेट पेपर से हुआ है। 17 नवंबर को मतगणना होगी।
जिले भर में मतदान प्राय: शांतिपूर्वक तरीके से हुआ। दोपहर में कुछ मतदान केद्रों पर विवाद की स्थिति बनी,लेकिन हालात जल्दी ही काबू कर लिये गये। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।
जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने बताया कि जिले में ज़िला परिषद के 15 जोन और 5 पंचायत समितियों के 101 जोन के लिए मतदान शांतिपूर्वक रहा। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं तो कहीं सन्नाटा पसरा दिखा। डिप्टी कमिश्नर ने शांतिप्रिय ढंग से हुए मतदान के लिए जिले के मतदाताओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया।मतदान पेटिकायें जिले के सभी पांच ब्लॉक में बना स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई हैं। जिला परिषद, पंचायत समिति के बैलेट बॉक्स एसडी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में रखी गई हैं। बाघापुराना के बैलेट बॉक्स सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां), बाघापुराना में; ब्लॉक निहाल सिंह वाला के बैलेट बॉक्स कमला नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निहाल सिंह वाला में, धर्मकोट के बैलेट बॉक्स एडी कॉलेज, धर्मकोट में; तथा कोट ईसे खां के बैलेट बॉक्स कार्यालय ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी, कोट ईसे खां में बने स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं। इन्हीं स्थानों पर मतगणना होगी।
—-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क


