

अखंड श्री रामचरित मानस का पाठ आज से शुरु
अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी बर्षगांठ के मौके पर भव्य आयोजन
द बीट्स न्यूज
मोगा। अयोध्या में श्री राम मंदिर मैं भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर प्रवासी एकता मंच की ओर से होने जा रहे अखंड श्री राम चरित मानस पाठ एवं सात कुंडीय हवन यज्ञ में एसएसपी अजय गांधी को प्रवासी मंच के पदाधिकारियों ने यजमान के रूप में आमंत्रित किया।
एसएसपी अजय गांधी ने प्रवासी एकता मंच को भरोसा दिया कि वह अगर कोई सरकारी कार्यक्रम बाहर का ना हुआ तो जरूर हवन यज्ञ में यजमान बनेंगे। प्रवासी एकता मंच की ओर से शहर में लगने वाली रेहडी व फडी लगाने वालों के नाम और फोन नंबर की पट्टिका लगाने के साथ ही व्यवस्थित ढंग से खड़े करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है एसएसपी अजय गांधी ने उसकी सराहना करते हुए प्रवासी एकता मंच को आग्रह किया कि वे कोहरे के मौसम में वाहनों पर लाल कलर के स्टीकर लगाने में भी सहयोग करें। प्रवासी एकता मंच के संयोजक विजय कुमार मिश्रा ने भरोसा दिया कि इस आयोजन के बाद प्रवासी एकता मंच इस अभियान को भी जोर-शोर से चलाएगा।
प्रवासी एकता मंच की ओर से अखंड श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ 30 दिसंबर को विधि विधान के साथ शुरू होगा। लगातार 24 घंटे संगीत मय ढंग से श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ चलेगा। अखंड पाठ के समापन के बाद 7 कुंडीय यज्ञ भारत माता मंदिर के सामने किया जाएगा। इस आयोजन के लिए भारत माता मंदिर के सामने विशाल टेंट लगाया जा रहा है। ताकि सर्दी के इस मौसम में श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ जारी रहे और श्रद्धालु मौसम से बचकर निरंतर इस अनुष्ठान में शामिल रहें।
प्रवासी एकता मंच के संयोजक विजय मिश्रा का कहना है कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है शहर भर से उन्हें काफी उत्साह जनक माहौल मिल रहा है। प्रवासी एकता मंच ने भी इस आयोजन के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है और लगातार इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि यह कार्यक्रम भव्य और गरिमामयी ढंग से चलता रहे।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


