Wednesday, Jan 7, 2026
The Beats
Image default
Events

शैली शाह स्मृति पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

स्तन कैंसर से हारकर भी बैडमिंटन में अमर हुई शैली 8

द बीट्स न्यूज
आगरा। बहुत कम उम्र में स्तन कैंसर से जूझते हुए भले ही शैली शाह इस दुनिया से विदा हो गई हों, लेकिन बैडमिंटन के प्रति उनका प्रेम आज भी जीवंत है। बैडमिंटन में गहरी रुचि रखने वाली शैली शाह की स्मृति को अमर बनाए रखने के लिए उनके माता-पिता प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता ने उनके निधन के पश्चात् एक ऐसा मंच तैयार किया, जो आज आगरा के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के भविष्य की मजबूत नींव बन चुका है।
स्व. शैली शाह (निधन: 4 जनवरी 2020) की स्मृति में आयोजित पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष बीना लवानिया द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का आगाज
उद्घाटन अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता ने मुख्य अतिथि बीना लवानिया के साथ बैडमिंटन मैच खेलकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया।

व्यापक सहभागिता
इस अंतरविद्यालयी टूर्नामेंट में 32 विद्यालयों की टीमों के 145 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन
अंडर-13 (बालक एवं बालिका),
अंडर-17 (बालक एवं बालिका)
अंडर-17 (मिक्स डबल)
श्रेणियों में किया गया, जिसमें कुल 72 मुकाबले खेले गए।
पहले दिन के प्रमुख परिणाम
पहले दिन खेले गए मुकाबलों में उत्कर्ष वर्मा, सूर्यांश, शिव राठौर, रिधान, विकास, राघव सोलंकी, आयुष चौधरी, संकेत, अविरल, अक्षत, हर्षित, अखंड, ओनिश, चेष्टा, अन्वी, वैष्णवी, नव्या, सोनिया सिंह और रोनित खत्री ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

मुख्य अतिथि बीना लवानिया ने प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह आयोजन आगरा में बैडमिंटन को नई दिशा देगा और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगा।

डॉ. सुशील गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर श्रीमती शारदा गुप्ता, सुमित गुप्ता विभव, शर्मीला खंडेलवाल, नीलम मल्होत्रा, मीरा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शलभ गुप्ता विभव, ईशा गुप्ता, टूर्नामेंट प्रभारी एवं क्रीड़ा शिक्षक अभि सिरोही, नरेंद्र कुशवाह, काजल वासुदेवा, चीफ रेफरी एम.पी. भल्ला सहित ऑफिशियल्स मयंक कपूर, इमरान, राहुल, चंद्रकांत, नितिन व तनीश उपस्थित रहे।

द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105

Related posts

मेरठ के सपूत देवप्रिय त्यागी को पंजाब में मिला ‘रत्न पंजाब’ अवार्ड

The Beats

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा अमृतसर वंदे भारत ट्रेन 10 से होगी शुरू

The Beats

मक्खन बराड़ की अगुवाई में बाढ़ प्रभावित गांवों में जारी राहत अभियान

The Beats

Leave a Comment