-अतिरिक्त काम करने वाले चिकित्सकों को मिले इंसेटिव, खाली पदों पर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की हो भर्ती
-चिकित्सकों व संशाधनों की भारी कमी, जल्द से जल्द पूरा करें, सभी योजना होगी ठीक से किन्यावित
सत्येन ओझा (द बीट्स न्यूज)
चंडीगढ़। पंजाब में 10 लाख रुपये तक कैशलैस मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना लागू होने से पहले पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (पीसीएमएसए) ने राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को आइना दिखा दिया है। पीसीएमएसए ने साफ शब्दों में स्वास्थ्य मंत्री को समझा दिया कि योजना लागू होने पर चिकित्सकों का काम और ज्यादा बढ़ जाएगा, पहले से ही राज्य में 40 प्रतिशत चिकित्सकों की कमी के चलते काम का ज्यादा बोझ है, योजना लागू होने पर ये बोझ और बढ़ेगा। ऐसे में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भर्ती के साथ ज्यादा काम करने वाले चिकित्सकों के लिए इंसेटिव शुरू किया जाए, ताकि सभी रूप में योजना को क्रियान्वित किया जा सके।
इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य अभिकरण (स्टेट हेल्थ अथॉरिटी) कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना (एमएमएसवाई) के प्री-लॉन्च के संबंध में बैठक में पीसीएमएसए के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने अपनी बात प्रमुखता से रखी।
बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने की
बैठक के दौरान पीसीएमएसए ने चिकित्सकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को मजबूती से उठाया
पीसीएमएसए ने स्पष्ट रूप से दोहराया कि नियमित समय से अधिक तथा निर्धारित बेंचमार्क से अतिरिक्त कार्य करने वाले पीसीएमएस डॉक्टरों को उचित प्रोत्साहन (इंसेंटिव) दिया जाना जरूरी है।
इस पर सरकार ने आश्वस्त किया कि इंश्योरेंस आधारित स्वास्थ्य योजना के लिए निर्धारित कोष से पीसीएमएस डॉक्टरों को इंसेंटिव दिया जाएगा। साथ ही पीसीएमएसए से इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिसे विचार एवं स्वीकृति के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।
स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त करने पर जोर
पीसीएमएसए ने यह भी जोर देकर कहा कि यदि सरकार इंश्योरेंस आधारित स्वास्थ्य योजनाओं पर बड़ी धनराशि खर्च कर रही है, तो उसके साथ-साथ प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और मेन पावर बढ़ाने हेतु पर्याप्त बजट सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
सरकार ने इस मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि इसी कोष से स्वास्थ्य ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं मानव संसाधन की नियुक्ति के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाएगा।
जल्द होंगी नियुक्तियां
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 160 नियमित विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती के लिए जल्द ही वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, नव-नियुक्त स्टाफ नर्सें इसी माह अपनी सेवाएं ज्वाइन करेंगी, जिससे सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।
बैठक में सरकार और पीसीएमएसए के बीच हुई इस सकारात्मक चर्चा को राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


