एनओसी पर 400 गुना तक बढ़ोत्तरी के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा
द बीट्स न्यूज
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि पंजाब में घरेलू व कॉमर्शियल प्रोपर्टी के लिए एनओसी की दरें 200-400 गुने तक बढ़ाकर न सिर्फ पंजाब के लोगों से अपना घर बनाने का सपना छीन लिया है, बल्कि अब सड़क किनारे कोई व्यक्ति दुकान शुरू करने का सपना देख रहा है तो उससे ये सपना भी छीन लिया है। घरेलू जमीन की एनओसी की दर 172 रुपये प्रति गज से बढ़ाकर 325 रुपये प्रति गज कर दी है, जबकि कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की दरें 400 रुपये से बढ़कर 1300 रुपये प्रति गज तक कर दी हैं।
डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि फ्री बिजली, महिलाओं को फ्री बस में सफर की सुविधा के नाम पर पूरे पंजाब की जनता को लूटने का सच अब सामने आने लगा है। उन्होंने सवाल किया है कि अगर पंजाब के लोगों से अपना घर बनाने, अपना नया कारोबार शुरु करने का सपना ही छिन जाएगा तो बचेगा क्या? उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी भी समय है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रम जाल को समझ लें। अन्यथा ये सरकार समृद्ध पंजाब को पूरी तरह बर्बाद कर देगी।
डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि पंजाब के लोगों के साथ भाजपा ये अन्याय किसी कीमत पर नहीं होने देगी।वे प्रदेश नेतृत्व से बात करके पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनांदोलन खड़ा करेंगे। डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि पंजाब सरकार विधानसभा चुनाव से एक साल पहले 10 लाख रुपये कैशलैस इलाज की सुविधा के नाम पर पंजाब भर में एक और झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि इस योजना की घोषणा कर कैंपों में कार्ड बनाने में ही छह महीने गुजार देगी। योजना के नाम पर वाहवाही लूटकर फिर से सरकार में झूठ के दम पर वापस लौटने की कोशिश करेगी, क्योंकि आम आदमी पार्टी के योजनाकारों को पता है कि योजना का लाभ लेने का समय आएगा तब तक चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी, तब सरकार में बैठे लोगों को ये कहने का मौका मिल जाएगा कि नई सरकार बनने के बाद लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ये दोबारा सत्ता पाने के लिए सिर्फ भ्रम जाल है, केन्द्र की योजनाओं को अपना बताकर चार साल गुजारने वाली सरकार के पास पंजाब के विकास के लिए देने के लिए कुछ नहीं है, वह 10 लाख का इलाज क्या देगी, ये पंजाब के लोगों को आज समझने की जरूरत है। भाजपा नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सत्ता पाने की लालसा में बुने जा रहे झूठ को समय रहते समक्ष लेना चाहिए अन्यथा पंजाब की बर्बादी को रोक पाना मुश्किल होगा।
डॉ.हरजोत कमल ने लोगों से अपील की है कि नगर निगम चुनाव में वे भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं, ताकि निगम हाउस में इस प्रस्ताव को खारिज कर आम आदमी पार्टी के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके। आम आदमी पार्टी की तो नीति ही ये है कि जनता से लूटो और अपने नेताओं को बिना किसी सरकारी पद पर होते हुए भी उन पर पैसा लुटाकर उन्हें शाही जिंदगी का अहसास कराओ। इसके खिलाफ जनता को खड़ा होना होगा, भाजपा की निगम में सत्ता बनायें तभी इस राजाशाही को खत्म किया जा सकता है।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


