भारत के 1300 साल पुराने खेल का साक्षी बना प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, 750 खिलाड़ियों ने दिखाया खेल कौशल
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा:प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में पहले जिला स्तरीय रस्साकसी मुकाबले के अंडर 19 बालिका वर्ग में सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर ने माही इंटरनेशनल स्कूल की टीम को हराकर जिला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारत के 1300 साल पुराने इस खेल का प्रिल्यूड स्कूल साक्षी बना। चैंपियनशिप में जिले भर के विभिन्न स्कूलों के 7500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रिल्यूड स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ.गिरधर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् डॉ. शरद गुप्ता एवं माही इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संजय अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किय।
प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में उत्तर प्रदेश रस्साकशी संघ के संयुक्त सचिव संजय कुमार, यासमीन अंजुम, रचित चौहान, भूपेंद्र सिंह, शिवा जादौन राजमणि सिंह एवं गौरव चाहर ने मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के तीन वर्गों में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया।
ये रहे विजेता
अंडर 15 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (द्वितीय)
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (तृतीय)
अंडर 15 बालिका
कस्तूरबा गांधी स्कूल, खंदौली (प्रथम)
सूरज गोविंद स्कूल, आगरा (द्वितीय)
सेंट मार्क्स स्कूल, कुबेरपुर (तृतीय)
अंडर 17 बालक
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
बी डी कॉन्वेंट स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)
अंडर 17 बालिका
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, सिकंदरा (द्वितीय)
गणेश रामनागर बालिका विद्यामंदिर, आगरा (तृतीय)
अंडर 19 बालक
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (प्रथम)
पंडित गौतम कौल क्लब, आगरा (द्वितीय)
सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल, पीली पोखर (तृतीय)
अंडर 19 बालिका
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर (प्रथम)
माही इंटरनेशनल स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.सुशील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने व टीम भावना के साथ खेल कौशल दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता का सफल संचालन आगरा जिला रस्साकसी संघ के सचिव पवन सिंह ने किया। कार्यक्रम में अनिमेष दयाल, निदेशक सनफ्लावर पब्लिक स्कूल, अरविंद श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, युवराज राणा आल सैट्स स्कूल उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला रस्साकशी संघ के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह राणा ने सभी अतिथिगणों, प्रतिभागी खिलाड़ियों व उनके साथ आए खेल शिक्षकों, प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
————-
द बीट्स न्यूज नेटवर्क