दुनिया को हर समस्या का समाधान देने वाली मेन पावर देने का संकल्प
तीन दिवसीय ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम के समापन में दिखी भविष्य की नई चमक
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
आगरा। देश व दुनिया को वर्तमान की समस्याओं का समाधान देने वाली मेन पॉवर स्कूलों में तैयार करने के संकल्प के साथ तीन दिवसीय ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम के पांचवे चैप्टर का समापन हुआ। समापन के मौके पर
देशभर के स्कूल से पहुंचे शिक्षाविद, नीति निर्माताओं के चेहरे पर देश की चुनौतियों से लड़ने की नई चमक उनके चेहरों पर साफ दिख रही थी।
आगरा के होटल जेपी पैलेस में ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का आयोजन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (नीसा) के सहयोग से किया गया।
सम्मेलन में देश के कोने-कोने से 250 से अधिक स्कूल प्रमुख, शिक्षक व नवाचारकों ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय रहा (The Fantastic Quintet) तथ्य, कल्पना, फैंटेसी, समन्वय और पूर्वदृष्टि”, जो शिक्षा के नए दृष्टिकोण और भविष्य की दिशा को उजागर करता है।
इस आयोजन की अध्यक्षता ग्लोबल स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम के संस्थापक और सीईओ पंकज शर्मा और अकादमिक निदेशक पूजा यादवीर ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में तीनों दिन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, अप्सा के अध्यक्ष व नीसा के उपाध्यक्ष डॉ.सुशील गुप्ता रहे। कार्यक्रम के अंतिम दिन भारत सरकार के राज्य मंत्री एसपी. सिंह बघेल थे। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों और स्कूलों को इंस्पायर शिक्षा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति ने सम्मेलन को नीतिगत दृष्टि से और भी सशक्त बनाया। उन्होंने विशेष रूप से बजट प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं और उनके समाधान की दिशा पर जोर दिया।
सम्मेलन में पैनल चर्चाएं, थीम आधारित सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विचार-विमर्श के जरिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि शिक्षा को केवल किताबों तक न सीमित रखें, इसे नवाचार, समावेशन और नेतृत्व से जोड़ें।
ये आयोजन केवल एक सम्मेलन सीमित नहीं रहा, बल्कि एक शिक्षा नेतृत्व को सशक्त बनाने वाला राष्ट्रीय आंदोलन रहा जो भविष्य में शिक्षा को नई सोच, नई उड़ान और बेहतर भविष्य की दिशा में ले जाने वाला साबित होगा।