28.7 C
New York
Tuesday, Aug 12, 2025
The Beats
Image default
Events

निशाना विधानसभा चुनाव: उम्र की सीमा लांघ मजबूत नेता को जिलाध्यक्ष बनायेगी भाजपा


मोगा में जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में पांच भाजपा नेता, तीन पूर्व, जिलाध्यक्ष भी
सत्येन ओझा.द बीट्स न्यूज नेटवर्क
साल 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों पर फोकस करते हुए इस बार पंजाब भाजपा ने जिलों के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्र की सीमा को लांघने का फैसला कर लिया है, किसी जिले में अगर जिलाध्यक्ष का दावेदार मजबूर व कुशल जिताने की क्षमता रखने वाला है तो उसकी 60 साल से ज्यादा की उम्र को पार्टी नेतृत्व नजरअंदाज कर जिलाध्यक्ष पद का ताज सौंप देगी।
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि प्रदेश नेतृत्व ने वर्तमान जिलाध्यक्षों को चुनाव प्रक्रिया का जो ड्राफ्ट सौंपा है उसमें लिखित में उम्र की सीमा को पार करने का नियम नहीं है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में शामिल पार्टी के अधिकारियों को पूरे अधिकार दे दिये हैं कि अगर उन्हें लगता है कि अगर किसी जिले में कोई मजबूत दावेदार निर्धारित उम्र को पार कर चुका है तब भी उसे जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी इस बार विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह गंभीर है।पार्टी संगठन के चुनावों में नियमों में दी गई राहत इसका सबसे बड़ा संकेत है। पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व इस बार जिले में भाजपा को मजबूत बनाने पर काम कर रही है, इसी रणनीति के तहत मोगा में अत्याधुनिक तकनीक से बने भाजपा के तीन मंजिली जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा अगस्त महीने के पहले सप्ताह में कर सकते हैं।इसका शिलान्यास भी उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल के दौरान किया था।

जहां तक मोगा जिले के अध्यक्ष पद का मामला है जो यहां पर अभी पांच दावेदारों के बीच मुकाबला है, इनमें
जिला अध्यक्ष डॉ.सीमांत गर्ग, राकेश शर्मा, विनय शर्मा, त्रिलोचन सिंह गिल (सभी पूर्व जिलाध्यक्ष) एवं हितेश गुप्ता जिले के दो कद्दावर भाजपा नेता जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया में शामिल हैं, जिनमें मोहनलाल सेठी प्रदेश चुनाव कमेटी के सदस्य हैं, जबकि प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधायक डॉ.हरजोत कमल पटियाला जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में चुनाव आब्जर्वर के रूप में शामिल हुए।
यहां पर रिटर्निंट आफीसर के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा थे।
प्रदेश भर में जिलाध्यक्ष चुनावों के लिए प्रदेश स्तर पर बनी चुनाव कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा
सह प्रभारी डॉ.वरिंदर सिंह रैना, प्रदेश संगठन मंत्री श्री निवासुलू, चुनाव प्रभारी पूर्व एमएलए दिनेश बब्बू, मंजीत सिंह राय, मोहनलाल सेठी, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य वरिंदर कौर
थांदी हैं।

Related posts

केपीएस ने स्कूल के जिला टॉपर्स को बनाया स्कूल का ब्रांड एंबेसडर

The Beats

पूर्व पार्षद गुरमिंदर जीत सिंह बबलू आम आदमी पार्टी के बने जिला प्रवक्ता

The Beats

स्कूल लीडर्स कंसोर्टियम का पांचवा वार्षिक सम्मेलन आगरा में 26 से

The Beats

Leave a Comment