आपदा में अवसर तलाश न करें सोनू सूद: डॉ हरजोत कमल
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
मोगा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ.हरजोत कमल ने सूद चेरिटी फाउंडेशन की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के नाम पर, अपनी फोटो लगा कर, संवेदनशील लिख कर और साथ में स्कैनर कोड लगाकर मांगी जा रही सहायता राशि पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि “आपदा में अवसर” ढूंढने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। अगर बाढ़ पीड़ितों के साथ सूद चेरिटी की वास्तव में संवेदना जुड़ी है तो वे अपने स्तर पर सहायता करें, सहायता करने वाले लोग यही कर रहे हैं।
भाजपा नेता डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि वास्तव में फाउंडेशन से जुड़े सोनू सूद व उनकी बहन मालविका सूद लोगों से पहले करोना अब बाढ पीड़तो के नाम पर अपील कर के सूद फाउंडेशन में पैसा जमा कर रहे हैं। दिल्ली व हरियाणा की भाजपा सरकारों ने पंजाब के सीएम रिलीफ फंड में ही सहायता राशि भेजी है इनको भी वास्तव में अगर लोगों का दर्द है तो ऐसा करना कुछ करना सही तरीका है ना कि पैसा लोगों का और वाह वाही अपनी। आपदा में फँसे लोगों के नाम पर कमाई करनी और राजनीति गलत है।
इससे पहले भी कोरोना काल में सूद चेरिटी फाउंडेशन में एकत्रित की गई राशि पर एजेंसियों ने सवाल उठाया था। डॉ.हरजोत कमल ने कहा है कि किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन झूठ और खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। पिछले विधानसभा चुनाव में भी मोगा के लोग देख चुके हैं, चुनाव में वादा किया गया था कि मालविका सूद चुनाव जीतें या न जीतें मोगा को एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल बनाकर देंगे। कहां बना है वह अस्पताल? इसी कारण अब इस तरह की सहायता राशि लोगों से मांगे जाने पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। ऐसा करने की बजाय सही मायने में बाढ़ पीढ़ित लोगों की मदद करने की जरूरत है।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105