The Beats
Image default
Uncategorized

टीम मक्खन बराड़ ने पशुओं के लिए भेजा एक और ट्रक चारा


द बीट्स न्यूज
धर्मकोट (मोगा)
हलका धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में टीम मक्खन बराड़ की ओर से राहत और सेवा कार्य लगातार जारी है। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व चेयरमैन सरदार बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ के नेतृत्व में राहत सामग्री से भरा एक और ट्रक बाढ़ प्रभावित गांवों को भेजा गया।
सेवा अभियान के तहत टीम के सक्रिय सदस्य इकबालदीप सिंह हैरी ने हलका धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांव कंबो कलां, कंबो खुर्द, मंदर कलां, मेहरूवाला और भैणी हवेलियां में पशुओं के लिए चारे से भरे एक और ट्रक का वितरण किया। प्रभावित परिवारों और किसानों ने इस मदद के लिए टीम मक्खन बराड़ का विशेष धन्यवाद किया।
इस अवसर पर इकबालदीप सिंह हैरी ने कहा “जिस दिन से बाढ़ ने हलके के गांवों को अपनी चपेट में लिया है, उसी दिन से टीम मक्खन बराड़ राहत और सेवा कार्यों में लगातार जुटी हुई है। उनका लक्ष्य है कि किसी भी प्रभावित परिवार या पशु को किसी भी चीज की कमी महसूस न हो।”
उन्होंने बताया कि मंडी आदमपुर के सहयोग से यह चारे से भरा ट्रक प्रभावित गांवों तक पहुंचाया गया है।
सरदार बरजिंदर सिंह मक्खन बराड़ ने कहा कि“हलका धर्मकोट के लोगों से हमारा जुड़ाव सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि आत्मीय है। बाढ़ से प्रभावित हर परिवार तक मदद पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। जैसे-जैसे ज़रूरत होगी, टीम की ओर से और भी चारा व राहत सामग्री भेजी जाती रहेगी।”
गांवों के निवासियों ने टीम मक्खन बराड़ की निस्वार्थ सेवा भावना की जमकर सराहना की और कहा कि संकट की इस घड़ी में टीम की मुहिम ने लोगों के मन में उम्मीद की नई किरण जगाई है। टीम मक्खन बराड़ आज हलका धर्मकोट में मानवता की एक सच्ची मिसाल बन चुकी है।
——
द बीट्स न्यूज नेटवर्क

Related posts

नए हाईवे प्रोजेक्ट में ‘मिट्टी के भाव’ में प्रॉपर्टी का अधिग्रहण:मक्खन बराड़

The Beats

धर्मकोट के बाढ़ प्रभावित गांवों में पीड़ितों की मदद जारी:मक्खन बराड़

The Beats

The Beats

Leave a Comment