सिविल अस्पताल के नए सीएमओ डॉ हरिंदर सूद को किया सम्मानित
द बीट्स न्यूज़
मोगा।लुधियाना से तब्दील होकर आए मथुरादास सिविल अस्पताल के नए एसएमओ डॉ हरिंदर सिंह सूद का सोमवार को सूद सभा की ओर से मोगा में चार्ज लेने पर सम्मानित किया गया।
उन्हें सभा की ओर से सभा के सभी प्रतिनिधियों ने फूलों का गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्ति एक्शन जयंत सूद, अनूप सूद, पूर्व पार्षद कृष्ण सूद, बिग बेन के बिंदु सूद, आर्य समाज मोगा के प्रधान नरेंद्र सूद, व्यवसायी सुधीर सूद, राजेश सूद, अमरजीत सिंह सूद, नवीन सूद, रमेश सूद, हेमंत सूद आदि शामिल थे।
नवनियुक्त सीनियर मेडिकल अफसर डॉ हरिंदर सूद ने सूद सभा के सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


