
स्वच्छ पेयजल सुविधा एवं बालिकाओं के लिए छह आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का कराया है नेस्ले ने निर्माण
द बीट्स न्यूज
मोगा। नेस्ले इंडिया लिमिटेड के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी प्राइमरी स्कूल, दत्त रोड का निरीक्षण किया। नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत विद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल सुविधा एवं बालिकाओं के लिए छह आधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण कराया है। नेस्ले इंडिया के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण भी किया।
अपने दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उनके क्रियान्वयन, प्रगति तथा गुणवत्ता पर संतुष्टि व्यक्त की।
प्रतिनिधियों ने विद्यालय में शिक्षा, स्वच्छता, सामाजिक, शारीरिक, मानसिक, भाषाई, सांस्कृतिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के लिए कंप्यूटर शिक्षण में सहायक सामग्री उपलब्ध करवाने संबंधी संभावनाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्टाफ ने नेस्ले इंडिया के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का नेस्ले की ओर से दिये जा रहे योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधिमंडल में नेस्ले इंडिया के जनसंपर्क अधिकारी हरविंदर सिंह, अमन बजाज, डॉ. अरविंद मलिक, डॉ. चेतन शर्मा, स्कूल प्रमुख जसविंदर पाल कौर, अध्यापक हर्ष कुमार गोयल, अध्यापिकाएं परमजीत कौर, अमनदीप कौर, शालू बांसल सहित नैस्ले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और शिक्षण पद्धति, साक्षरता अभियान तथा विद्यालय की प्रगति से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों और प्रबंधन समिति की ओर से अध्यापक हर्ष कुमार गोयल ने नेस्ले इंडिया लिमिटेड का विद्यालय शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं सामाजिक उत्थान में निरंतर योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
द बीट्स न्यूज नेटवर्क
7087570105


